Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में ट्रक गिरा, 12 लोगों की मौत,मुख्यमंत्री चौहान ने घटना पर शोक व्यक्त किया

भोपाल 28 मध्यप्रदेश के दतिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बुहारा गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास उफनती नदी में डीसीएम गाड़ी (मिनी ट्रक) पलट गई जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर है। साथ ही गाड़ी में सवार 3 दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।
हादसा कल देर रात हुआ। एक मिनी ट्रक में ग्वालियर के कुछ लोग शादी समारोह के लिए टीकमगढ़ के जतारा जा रहे थे। रास्ते में घुवारा नदी पर बने रपटे पर ट्रक का पिछला पहिया नदी में उतर गया और ट्रक नदी में चला गया।
 हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव के लिए प्रशासन का अमला रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गया था। 12 से अधिक लोगों की मृत्यु की सूचना है। शेष लोग नदी से बाहर निकल आए हैं। उन्होंने बताया कि अभी राहत और बचाव अभियान जारी है। घायलों को तत्काल इलाज के लिए रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया जिले में लोडिंग वाहन के पानी में गिरने की घटना में पाँच लोगों के आकस्मिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्थानीय प्रशासन से सतत् संपर्क में हैं एवं जो लापता हैं, उनकी सर्चिंग जारी है। मुख्यमंत्री चौहान ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

28 June, 2023

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया