Hindi News Portal
09 May, 2025
लाइफस्टाइल

शादी का सात जन्मों का बंधन सातवें दिन ही टूटा , पति संग फिल्म देखने गई दुल्हन Interval होते ही फरार

जयपुर 05 जुलाई : राजस्थान के जयपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद पति के साथ थियेटर में फिल्म देखने गई पत्नी इंटरवल होते ही फरार हो गई। इस मामले में पति ने पुलिस के पास पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
दरअसल, सीकर निवासी एक युवक शादी के सात दिन बाद अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ जयपुर में हनीमून मनाने आया था। यहां पर उसने एक होटल में कमरा लिया और फिर पत्नी के साथ फिल्म देखने के लिए एक थियेटर में चला गया। फिल्म के दौरान जब इंटरवल हुआ तो पति अपनी पत्नी के लिए खाने-पीने की चीजें लेने चला गया। लेकिन जब युवक वापस आया तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसकी पत्नी वहां से गायब हो चुकी थी।
उसने अपनी पत्नी को थियेटर में काफी ढूंढा, लेकिन वो कहीं नहीं मिली। उसने फोन भी किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद 33 वर्षीय पति थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। लेकिन मामले में असली ट्विस्ट कुछ समय बाद आया, जब दुल्हन खुद ही जयपुर के शाहपुरा थाने पहुंच गई। उसने बताया कि वो इस शादी से खुश नहीं है, इसलिए पति को छोड़कर फरार हो गई थी। इसके बाद बस में बैठकर अपने पीहर शाहपुरा आ गई। दुल्हन के मिलने के बाद शाहपुरा पुलिस ने आदर्शनगर पुलिस को इसकी सूचना दी।

05 July, 2023

गर्लफेंड के साथ चाउमीन खा रहे ,बेटे को मां ने देखा तो सरेराह पिटाई कर दी
मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुची
दामाद के साथ भागी सास पकड़ी गई, बोली अब ये ही मेरा पति है ।
सास सपना ने कई खुलासे किए
महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म,दो की हालत गंभीर
दो बेटियां और दो बेटे हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल चित्रकार शीतल गुप्ता ने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से भेट कर उनका चित्र किया
भारत के गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को उनके चित्र भेंट किए
तुमको हमारी उमर लग जाए... कार्तिकेय की शादी में पापा शिवराज और मां साधना ने डांस किया
दोनों एक-दूसरे के लिए पुराने-सदाबहार गाने पर झुमते हुए नजर आये