Hindi News Portal
भोपाल

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते धात्री (टिबलिसी) ने दम तोड़ा , अब तक 9 की मौत

भोपाल ,02 अगस्त ; मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों को रखने के तमाम प्रयासों को लगातार झटका लग रहा है। एक और मादा चीता की मौत हो गई। अब तक यहां कुल नौ चीतों की मौत हो चुकी है।
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मादा चीता धात्री (टिबलिसी) की मौत हुई है। मौत आखिर कैसे हुई है इसका पता लगाया जा रहा है। वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
वन विभाग की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि कूनो नेशनल पार्क में बाड़े में रखे गए समस्त 14 चीतों में सभी स्वस्थ हैं और उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण वन्य प्राणी चिकित्सक और नामीबिया के विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।
बाहर विचरण कर रही दो मादा चीतों की नामीबिया विशेषज्ञ और कूनो वन्य प्राणी प्रबंधन एवं टीम लगातार निगरानी कर रही है। उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बोमा में लाए जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन दोनों में से एक मादा चीता धात्री आज सुबह मृत पाई गई, मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम हो रही है। वहीं बताया गया है कि एक मादा चीता अब भी वन प्रबंधन की पहुंच से बाहर है और उसे भी बाड़े में वापस लाने के प्रयास चल रहे हैं।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से दो चरणों में कुल 20 चीतों को लाया गया था, वही एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था। इस तरह कुल चीतों की संख्या 24 हो गई। मगर इनमें से नौ चीतों की अब तक मौत हो चुकी है। इनमें तीन शावक भी शामिल हैं। इस तरह अब नेशनल पार्क में एक शावक सहित कुल 15 चीते ही बचे हैं।
00

02 August, 2023

प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार, सेना व सनातन के अपमान पर सबक सिखाएगी जनता ; विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तलेन में कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसंपर्क कर लाभार्थियों से संपर्क किया
पटवारी ने इमरती देवी ही नहीं बल्कि पूरे अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है ; मंत्री कृष्णा गौर
भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित
(भोपाल) 6 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की
6 देशों के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
मजदूर दिवस पर सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी फेडरेसन द्वारा पाँच श्रमिक नेताओं का सम्मान किया गया
शिकागो अमेरिका मे मजदूर क्रांति के दौरान शहीद हुए श्रमिकों को याद किया
बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की