Hindi News Portal
भोपाल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने मतदाता जागरूकता संदेश साइकिल रैली एवं डेमोक्रेसी वॉक को झंडी दिखाकर किया रवाना

भोपाल : 2, अगस्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है,इसलिये मतदान के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन बुधवार की सुबह मतदाता जागरूकता संदेश साइकिल रैली एवं डेमोक्रेसी वॉक को अटल पथ पर झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
राजन ने कहा कि युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने और उन्हें मताधिकार प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। उन्होंने 2 से 31 अगस्त तक चलने वाले द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 अंतर्गत मतदाताओं से अपील की है कि जिन मतदाताओं ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है साथ ही जो मतदाता एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, वे अपने मतदान केन्द्र पर बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन करें। ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप या voters.eci.gov.in के माध्यम से भी नाम जोड़ने आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यक्रम में मतदान की शपथ भी सभी को दिलाई। कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह ने कहा कि साइकिल रैली एवं डेमोक्रेसी वॉक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुँचाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहाँ की भोपाल जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 एक माह तक चलने वाले अभियान अंतर्गत मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने या मतदाता परिचय पत्र में सुधार हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे।
कलेक्टर ने अपील की है कि सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा मताधिकार प्राप्त करें। रैली का समापन कमला पार्क पर हुआ। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री, बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल आशीष सिंह जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

02 August, 2023

प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार, सेना व सनातन के अपमान पर सबक सिखाएगी जनता ; विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तलेन में कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसंपर्क कर लाभार्थियों से संपर्क किया
पटवारी ने इमरती देवी ही नहीं बल्कि पूरे अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है ; मंत्री कृष्णा गौर
भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित
(भोपाल) 6 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की
6 देशों के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
मजदूर दिवस पर सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी फेडरेसन द्वारा पाँच श्रमिक नेताओं का सम्मान किया गया
शिकागो अमेरिका मे मजदूर क्रांति के दौरान शहीद हुए श्रमिकों को याद किया
बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की