Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

युपी के सिद्धार्थनगर एक और वीडियो वायरल प्राइवेट पार्ट में हरी मिर्ची डाली , पेशाब पिलाया और फिर पेट्रोल का इंजेक्शन का भी लगाया |

सिद्धार्थनगर. म.प्र के बाद युपी के सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाना क्षेत्र में पेशब पीलाने का वीडियो वायरल जिसमै दंरिदगी की हद पार की दो बच्चों के साथ हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जिले के पथरा थाना क्षेत्र स्थित एक मुर्गी फार्म में दो बच्चे को चोरी के शंक मै कुछ लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उन्होने अपनी दरिंदगी की सीमा पार कर दी । दोनों बच्चों को पहले पेट्रोल के इंजेक्शन लगाया गया, फिर पेशाब पिलाया. इतने से मन नहीं भरा तो एक बच्चे के गुदाद्वार में मिर्ची डाल दी गई. इतना ही नहीं इन बच्चों के साथ क्रूरता करते हुए उसका वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इन दोनों बच्चों में एक बच्चा महज 6 से 7 साल का है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.।
स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार को मुर्गी फॉर्म से 2000 रुपये गायब हो गए थे. शक के आधार पर उन लोगों ने मानसिक रूप से कमजोर दो नाबालिगों को चाय पिलाने के बहाने अपने दुकान पर बुलाया फिर अपने अन्य सहयोगी के साथ ऐसी हैवानियत की आठों लड़कों ने बारी-बारी एक बोतल में पेशाब कर इन दोनों नाबालिगों को जबरन पिलाया. दोनों के हाथ-पैर बांध दिए और निर्वस्त्र कर शरीर में पेट्रोल भरकर इंजेक्शन लगाया. दोनों के कपड़े उतरवाकर नाजुक अंगों में हरी मिर्च तोड़कर डाल दी और पूरी वारदात का वीडियो भी बना लिया.
बच्चों की मां और पिता ने पुलिस मै मामला दर्ज कराया । पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों पर कुकर्म, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। इन आरोपियों में उमेद, मोहम्मद आकिब, अब्दुल स‌ऊद, रफीउल्लाह, शेरअली और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी सऊद और शप्पू अभी भी फरार है. सभी आरोपी पथरा थाने के निवासी बताए जा रहे । अपर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया और कडी कार्यवाही के निर्देश दिये है

06 August, 2023

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।