Hindi News Portal
विदेश

रूस को बड़ा झटका, मिशन लूना-25 चांद पर उतरने से पहले ही हुआ क्रैश

मॉस्को, 20 अगस्त। चांद पर भेजे गए रूस के मिशन मून को तगड़ा झटका लगा है. सॉफ्ट लैंडिंग से पहले ही रूस का मिशन मून लूना 25 क्रैश हो गया है. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने रविवार को बताया कि रूस का लूना-25 अनियंत्रित कक्षा में घूमने के बाद चंद्रमा से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि मानवरहित यान एक अप्रत्याशित कक्षा में चला गया और चंद्रमा की सतह से टकराकर क्रैश हो गया. अधिकारियों का कहना है कि रूस का लूना-25 अंतरिक्ष यान अनियंत्रित कक्षा में घूमने के बाद चंद्रमा से टकराकर क्रैश हो गया है. शनिवार को ही खबर थी कि रूस के मून मिशन लूना-25 में लैंडिंग से पहले तकनीकी खराबी आ गई. अंतरिक्ष यान चंद्रमा के एक हिस्से का पता लगाने के लिए सोमवार को उतरने वाला था.
रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस के मुताबिक, लूना-25 अंतरिक्ष यान को चंद्रमा के ऊपरी भाग पर असमान्य स्थिति का सामाना करना पड़ा. एजेंसी ने कहा कि 21 अगस्त को चांद पर उतराने के लिए मिशन को नियंत्रण करने के लिए एक फिक्स्ड टचडाउन से पहले शनिवार को विमान को प्री-लैंडिंग कक्षा में ले जाने की कोशिश की गई थी. इसी दौरान कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था.
००

20 August, 2023

भारत के एक और दुश्मन हाफिज सईद के करीबी की हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना
कैसर फारूक नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है
संयुक्ता राष्ट्रि मानवाधिकार आयुक्त वोकर तुर्क ने भारत में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने का स्वागत किया
प्रवक्ताा रवीना शमदासानी ने दुनियाभर के सांसदों से अनुरोध किया है महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधायी कदम उठाएं।
कनाडा में भारत के खिलाफ रची जा रही साजिशः आतंकी पन्नू की ISI के साथ सीक्रेट मीटिंग
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी
राष्ट्रपति चुनाव में तोडफ़ोड़ मामले में ट्रम्प ने न्यायाधीश को हटाने की मांग की
मुकदमा चलाया जाना चाहिए और कैद किया जाना चाहिए
रूस को बड़ा झटका, मिशन लूना-25 चांद पर उतरने से पहले ही हुआ क्रैश
लूना-25 में लैंडिंग से पहले तकनीकी खराबी आ गई.