Hindi News Portal
भोपाल

दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती घमंडिया गठबंधन की : शिवराज

भोपाल 20 अक्टूबर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को निशाने पर लेते हुए आज कहा कि ये ऐसा अजीब गठबंधन है, जिसकी दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती चल रही है।
चौहान ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि जिस दिन इंडी गठबंधन बना था हमने कह दिया था यह बेमेल गठबंधन है। गठबंधन में न लोगों के विचार एक हैं और न ही दिल एक है। केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबराकर ये बेमेल गठबंधन बना था, जो बनने से पहले ही टूट रहा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन ने मध्यप्रदेश में रैली तय की थी, लेकिन कमलनाथ ने उसे भी निरस्त करवा दिया। गठबंधन को प्रदेश में घुसने से भी मना कर दिया। यह अजीब गठबंधन है, जिसकी दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती चल रही है, ऐसा कहीं होता है क्या।
चौहान ने कहा कि कल समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें और सपा को एक साल तक धोखे में रखा। बातें करते रहे और बाद में धोखा दे दिया। कांग्रेस आपस में भी धोखा दे रही है। मध्यप्रदेश में ही सामने आ रहा है। कांग्रेस लड़ रही है, सपा लड़ रही है, आम आदमी पार्टी भी बाहें चढ़ाकर सामने खड़ी है, ये कैसा गठबंधन है। बनने से पहले ही टूट गया है। इसका कोई भविष्य ही नहीं है। ये ‘घमंडिया’ लोग बिखर गए। उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि जब आज ही इस गठबंधन की यह स्थिति है तो इनके हाथों में देश और प्रदेश का भविष्य कैसा होगा।

20 October, 2023

प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार, सेना व सनातन के अपमान पर सबक सिखाएगी जनता ; विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तलेन में कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसंपर्क कर लाभार्थियों से संपर्क किया
पटवारी ने इमरती देवी ही नहीं बल्कि पूरे अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है ; मंत्री कृष्णा गौर
भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित
(भोपाल) 6 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की
6 देशों के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
मजदूर दिवस पर सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी फेडरेसन द्वारा पाँच श्रमिक नेताओं का सम्मान किया गया
शिकागो अमेरिका मे मजदूर क्रांति के दौरान शहीद हुए श्रमिकों को याद किया
बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की