Hindi News Portal
भोपाल

सारंग ने नरेला में बच्चों के साथ साइकिल चलाकर जनसंपर्क किया

भोपाल 27 अक्टूबर ; भाजपा उम्मीदवार विश्वास कैलाश सारंग ने घर-घर जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को उन्होंने वार्ड क्रमांक 38 और 70 में जनसंपर्क किया। रोज की तरह ही सारंग ने सबसे पहले छोला स्थित खेड़ापति हनुमान जी के दर्शन किए और वार्ड क्रमांक 38 से जनसंपर्क की शुरुआत की। इस दौरान उन्हें पूरे वार्ड में भारी जनसमर्थन मिला।जनसंपर्क के दौरान लोग सड़कों पर निकल कर सारंग स्वागत करते रहे। उन पर फूलों की वर्षा होते रही, महिलाओं ने आरती उतार कर उनका तिलक भी किया।
इस दौरान कुछ छोटे बच्चे भी भाजपा और विश्वास सारंग का समर्थन करने अपनी-अपनी साइकिलों से पहुंचे, सभी बच्चों ने अपने चेहरे पर पीएम मोदी और सीएम शिवराज के मुखौटे लगाए हुए थे। सारंग ने उन बच्चों के साथ साइकिल भी चलाई। जनसंपर्क के दौरान विश्वास सारंग ने कहा कि, जनसंपर्क के दौरान बहन और भाइयों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। नरेला एक परिवार है और उसने सुनिश्चित किया है कि भाजपा के साथ यह चुनाव पूरा निराला परिवार लड़ेगा। हर बहन और भाई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, लोगों में जबरदस्त उत्साह है।
हमने नरेला में कई विकास के कार्य किए हैं। हमने हर घर में नर्मदा का जल पहुंचा, रोड बनवाई, नालियां बनवाई, कॉलेज बनवाए, बड़े-बड़े फ्लाईओवर बनवाए। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रचंड बहुमत से नरेला में कमल खिलेगा।विश्वास सारंग के घर-घर जनसंपर्क की शुरू वार्ड क्रमांक 38 के एकतापुरी के दुर्ग मंदिर से हुई, यहां से न्यू राजीव नगर, राजीव नगर, शिवराम मंदिर, पुरानी कंट्रोल होते हुए इतुरानी आंटी के घर पर समाप्त हुई। दिन का दूसरा जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 70 के अर्जुन नगर मंदिर से शुरू हुआ, जो अशोक एनक्लेव, अप्सरा काम्प्लेक्स, गुरुद्वारे से सतगुरु टावर, साई टावर से आरपीएल स्कूल से होते हुए शहंसा गार्डन मंदिर पर समाप्त हुआ।

27 October, 2023

प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार, सेना व सनातन के अपमान पर सबक सिखाएगी जनता ; विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तलेन में कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसंपर्क कर लाभार्थियों से संपर्क किया
पटवारी ने इमरती देवी ही नहीं बल्कि पूरे अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है ; मंत्री कृष्णा गौर
भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित
(भोपाल) 6 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की
6 देशों के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
मजदूर दिवस पर सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी फेडरेसन द्वारा पाँच श्रमिक नेताओं का सम्मान किया गया
शिकागो अमेरिका मे मजदूर क्रांति के दौरान शहीद हुए श्रमिकों को याद किया
बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की