Hindi News Portal
भोपाल

सोशल मीडिया पर मस्जिदों से व्हाट्सएप ग्रुपों के साथ ही व्यक्तिगत सन्देश वायरल कर धार्मिक आधार पर वोट करने की अपील की चुनाव आयोग से शिकायत

भोपाल। 31अक्टूबर; सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक वर्ग विशेष के ग्रुपों पर और वर्ग विशेष के लोगों को व्यक्तिगत व्हाट्सएप के माध्यम से एक सन्देश किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुस्लिम बाहुल्य उत्तर भोपाल और मध्य भोपाल विधानसभा में वायरल किया गया है। साथ ही व्हाट्सएप पर मस्जिदों से 100 प्रतिशत मतदाता पहचान पत्र बांटने की मुहीम का सन्देश भी वायरल किया जा रहा है, जिसकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से की है।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल भोपाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सुनील पांडे ने चुनाव आयोग से की शिकायत में कहा कि भोपाल की मध्य और उत्तर विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुस्लिम समाज के व्हाट्सएप ग्रुपों के साथ ही व्यक्तिगत सन्देश वायरल कर धार्मिक आधार पर वोट करने की अपील की जा रही है। साथ ही मस्जिदों से 100 वोटर कार्ड की मुहीम नाम से यह सन्देश फैलाया जा रहा है कि “हमारी आपकी लापरवाही अगर जारी रही तो 2024 के इलेक्शन के बाद आरएसएस का बुलडोजर तमाम मस्जिदों पर चलेगा, मदरसों पर
चलेगा, हमारे घरों पर चलेगा और वो सब होगा जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। पांडे ने बताया कि वायरल संदेश में वर्ग विशेष से यह अपील की जा रही है कि सभी मुस्लिम वोटर को मतदाता पर्ची मस्जिदों से प्राप्त होगी और मुस्लिम प्रत्याशियों को इसका सीधा लाभ होगा। पाण्डे ने कहा कि धार्मिक आधार पर वोट मांगना, वोट प्राप्त करना, वोट अपील करना आपराधिक कृत्य के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का उलंघन है। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को शिकायत करते हुए कहा कि इस संबंध में भोपाल कलेक्टर को भी शिकायत की गयी थी, परन्तु उपरोक्त मैसेज पर रोक नहीं लग पायी। अतः चुनाव आयोग से व्हाट्सएप पर एक वर्ग विशेष से अपील की पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त एवं वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।

31 October, 2023

प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार, सेना व सनातन के अपमान पर सबक सिखाएगी जनता ; विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तलेन में कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसंपर्क कर लाभार्थियों से संपर्क किया
पटवारी ने इमरती देवी ही नहीं बल्कि पूरे अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है ; मंत्री कृष्णा गौर
भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित
(भोपाल) 6 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की
6 देशों के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
मजदूर दिवस पर सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी फेडरेसन द्वारा पाँच श्रमिक नेताओं का सम्मान किया गया
शिकागो अमेरिका मे मजदूर क्रांति के दौरान शहीद हुए श्रमिकों को याद किया
बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की