कटनी,18 नव। विजयराघवगढ़ के निवर्तमान विधायक संजय पाठक ने अपने ग्राम पंचायत बरमानी मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया। शुक्रवार को हुए मतदान में श्री पाठक स्थानीय नागरिकों के साथ बरमानी बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। मीडिया से चर्चा करते हुए संजय पाठक ने कहा कि यह चुनाव विकास के नाम और लाडली बहना योजना पर लड़ा गया। सरकार की नीतियों से खुश होकर जनता ने मतदान किया। पाठक ने विजयराघवगढ़ के मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेकर सभी ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। स्वस्थ एवम स्थिर सरकार चुनने में सभी ने हिस्सा लिया जिसके लिए हम सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हैं