भोपाल 23 नवंबर ; कोहेफिजा इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ हमीदिया अस्पताल के लिफ्ट ऑपरेटर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर ज्यादती की कोशिश की। आरोपी उसे घसीट कर झाडिय़ों में ले गए। हालांकि पीडि़ता युवती ने विरोध में शोर मचाया तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय युवती चार माह पहले हमीदिया अस्पताल में काम करती थी। उस समय उसकी पहचान अस्पताल की लिफ्ट के आपरेटर विवेक धावड़े से हो गई थी। एक ही मोहल्ले में रहने के कारण उनका परिचय बढ़ गया था। उनके बीच फोन पर भी बातचीत होने लगी थी। बुधवार शाम को युवती घर से कुछ सामान लेने के लिए दुकान जा रही थी। तभी रास्ते में उसे विवेक मिल गया। वह युवती को बात करने के बहाने से वीआइपी रोड स्थित करबला घाट के पास बने पार्क में ले गया। रात करीब आठ बजे विवेक का दोस्त सुधीर व एक अन्य भी वहां पहुंच गए। युवती कुछ समझ पाती, तभी तीनों बुरी नीयत से उसे खींचकर झाडिय़ों में ले गए। वहां वे लोग उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगे। युवती ने मदद के लिए शोर मचाया और उनके चंगुल से छूटकर भागी। युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आए तो आरोपी भाग गए। इसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास व धमकी देने का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।