Hindi News Portal
18 January, 2025
मध्यप्रदेश

शहडोल मै पटवारी हत्याकांड मै सड़क पर उतरी करणी सेना, प्रशासन को चेतावनी दी

शहडोल 1 दिसंबर ; मध्य प्रदेश के शहडोल में हुए पटवारी हत्या कांड मामले को लेकर सियासत होने के साथ विरोध की चिंगारी भी उठने लगी है। मामले को लेकर करणी सेना ने आज शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर पहले जमकर विरोध जातया। इसके बाद हत्या मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापान सौंपा। साथ ही निष्पक्ष कार्रवाई नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। बीते 25 नवबंर को जिले के अंतिम छोर स्थित देवलोन्द थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी में हो रहे रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन का निरीक्षण करने गए 4 पटवारी में से एक पटवारी प्रसन्न सिह की रेत माफिया ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। इसी बात का विरोध करते हुए आज करणी सेना शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। जहां जमकर विरोध किया। इसके बाद हत्या मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापान सौंपा।वहीं सौंपे गए ज्ञापान में उन्होंने चेतवनी दी है कि यदि निष्पक्ष कार्रवाई नही की गई। तो उग्र आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही जिले में चल रहे अवैध कारोबार के चलते इस तरह की हत्या हो रही है। जिस पर जल्द रोक लगाकर माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।-पटवारी हत्या मामले के दोनों आरोपी गिरफ्तार: रेत का अवैध खनन और परिवहन का वीडियो ऑडियो वायरलबता दें कि, इन दिनों जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह चारमा गई है। अवैध रेत, कोयला, कबाड़, जुआ, सट्टा नशे का कारोबार सर चढ़कर बोल रहा। शायद यही कारण है की माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जो किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले एक बार भी नही सोचते। अभी हाल में ही जुए के विवाद को लेकर दो लोगों की सरेआम हत्या कर दी गई थी। जिसके कुछ दिन बाद ही माफियाओं ने रेत के अवैध कारोबार का निरीक्षण करने गए वक पटवारी को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। इस तरह की बड़ी घटनाओं को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।

01 December, 2023

उद्यमशीलता से भारत को एक बार फिर बनाएंगे सोने की चिड़िया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
"सर्वे भवंतु सुखिनः" की सनातन संस्कृति को चरितार्थ करते हैं, उद्योगपति शहडोल कॉन्क्लेव में
सिंहस्थ-2028 में क्षिप्रा नदी के जल से ही होगा स्नान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना से क्षिप्रा जी होंगी निर्मल और निरंतर प्रवहमान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024 को गौ-संवर्धन वर्ष घोषित किया था।
उज्जैन में महाकाल मंदिर के लिए 60 फीट चौड़ा नया रोड बनेगा
इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन के पास भेजा जाएगा।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाकाल मंदिर में पूजन अर्चन कर अभिषेक किया
देश की जनता की खुशहाली और देश की तरक्की उन्नति के लिए मंगल कामना की,