शहडोल 1 दिसंबर ; मध्य प्रदेश के शहडोल में हुए पटवारी हत्या कांड मामले को लेकर सियासत होने के साथ विरोध की चिंगारी भी उठने लगी है। मामले को लेकर करणी सेना ने आज शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर पहले जमकर विरोध जातया। इसके बाद हत्या मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापान सौंपा। साथ ही निष्पक्ष कार्रवाई नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। बीते 25 नवबंर को जिले के अंतिम छोर स्थित देवलोन्द थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी में हो रहे रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन का निरीक्षण करने गए 4 पटवारी में से एक पटवारी प्रसन्न सिह की रेत माफिया ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। इसी बात का विरोध करते हुए आज करणी सेना शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। जहां जमकर विरोध किया। इसके बाद हत्या मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापान सौंपा।वहीं सौंपे गए ज्ञापान में उन्होंने चेतवनी दी है कि यदि निष्पक्ष कार्रवाई नही की गई। तो उग्र आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही जिले में चल रहे अवैध कारोबार के चलते इस तरह की हत्या हो रही है। जिस पर जल्द रोक लगाकर माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।-पटवारी हत्या मामले के दोनों आरोपी गिरफ्तार: रेत का अवैध खनन और परिवहन का वीडियो ऑडियो वायरलबता दें कि, इन दिनों जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह चारमा गई है। अवैध रेत, कोयला, कबाड़, जुआ, सट्टा नशे का कारोबार सर चढ़कर बोल रहा। शायद यही कारण है की माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जो किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले एक बार भी नही सोचते। अभी हाल में ही जुए के विवाद को लेकर दो लोगों की सरेआम हत्या कर दी गई थी। जिसके कुछ दिन बाद ही माफियाओं ने रेत के अवैध कारोबार का निरीक्षण करने गए वक पटवारी को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। इस तरह की बड़ी घटनाओं को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।