Hindi News Portal
भोपाल

मोहन के मंत्रिमंडल से शिव के चेहरे गायब रहेंगे

इंदौर 15 दिसंबर ; मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल के गठन में दो दिन और लगेंगे। अभी तक जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार शिवराजसिंह चौहान मंत्रिमंडल के कई चेहरे गायब रहेंगे। ज्यादातर नए लोगों को मंत्री बनाया जाएगा।कल मंत्रिमंडल के गठन की जो खबर चल रही है वो पूरी तरह गलत है। दरअसल कल शाम राज्यपाल मंगूभाई पटेल गुजरात चले गए। वो दो दिन बाद 17 दिसंबर की रात तक लौटेंगे। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने मंत्रिमंडल का फार्मूला बनाकर दे दिया है। उसी आधार पर मंत्री बनाए जाएंगे। प्रदेश के तीन नेता मुख्य भूमिका मेंमंत्रिमंडल का जो फार्मूला दिया गया है उसमें जातिगत समीकरण, क्षेत्रीय समीकरण और विधायक की आपराधिक कुंडली महत्वपूर्ण है। प्रदेश के तीन नेता विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मुख्य भूमिका में रहेंगे। इन्होंने विधायकों का डेटा बुलवाकर काम शुरू कर दिया है।
दो दिन राज्यपाल बाहर हैं। दो दिनों में मंत्री तय कर लिए जाएंगे। संभवत: 18 दिसंबर की सुबह मंत्री शपथ लेंगे। खास बात यह है कि मंत्री बनाने में शिवराज को कोई भूमिका नहीं दी गई है। तय किया गया है कि पुराने मंत्रियों को हटाया जाएगा। मतलब साफ है कि शिवराज के साथ नजर आने वाले कई मंत्री मंडल से गायब रहेंगे।हमें नहीं बननाबताते हैं कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय दोनों ने ही मंत्री बनने से मना कर दिया है। इसकी वजह यह है कि वो मुख्यमंत्री मोहन यादव उनके जूनियर हैं। विजयवर्गीय ने कहा है कि मेरी जगह इंदौर से रमेश मेंदोला को मंत्री बनाया जाए। मेंदोला चार बार के विधायक हैं और प्रदेश में सबसे अधिक मतों से जीते हैं। कहा जा रहा है कि खुश तो नरेंद्रसिंह तोमर भी नहीं हैं। वो विधानसभा अध्यक्ष नहीं बनना चाहते थे, लेकिन पार्टी का आदेश मानना पड़ा। 18 से 20 मंत्री बनाएंगे, गुजरात पेटर्नयह बात भी उठी थी कि मलमास में मंंत्रिमंडल नहीं बनाया जाए। इस पर तय किया गया कि हमने श्राद्ध में सूची जारी करी और सरकार में आए हैं, मलमास से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुख्यमंत्री यादव आज दिनभर बैठक ले रहे हैं। वो शाम को रात में तोमर, वीडी और हितानंद शर्मा के साथ बैठेंगे, उसके बाद मंत्री तय कर लिए जाएंगे। तय किया गया है कि केवल 18 से 20 मंत्री शुरू में बनाए जाएंगे। गुजरात पैटर्न पर मंत्री बनाने की बात चल रही है इसी कारण पुराने चेहरों को बाहर किया जा रहा है।

15 December, 2023

प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार, सेना व सनातन के अपमान पर सबक सिखाएगी जनता ; विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तलेन में कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसंपर्क कर लाभार्थियों से संपर्क किया
पटवारी ने इमरती देवी ही नहीं बल्कि पूरे अनुसूचित जाति समाज का अपमान किया है ; मंत्री कृष्णा गौर
भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित
(भोपाल) 6 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की
6 देशों के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
मजदूर दिवस पर सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी फेडरेसन द्वारा पाँच श्रमिक नेताओं का सम्मान किया गया
शिकागो अमेरिका मे मजदूर क्रांति के दौरान शहीद हुए श्रमिकों को याद किया
बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की