Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

फ्लॉप शो साबित हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मात्र 31 मिनट में वापस लोटे राहुल गांधी

रतलाम, 06 मार्च ; कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडो न्याय यात्रा पूरी तरह फ्लाप शो साबित हुई। यात्रा में गाडियों का लम्बा काफिला था, लेकिन राहूल की नुक्कड सभा सुनने आए लोगों की संख्या बेहद कम थी। राहूल गांधी फौवारा चौक पर शाम सवा पांच बजे पहुंचे और 5.25 पर नुक्कड सभा को सम्बोधित कर 5.36 पर वहां से रवाना भी हो गए। राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस ने जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाने की कोशिशें की थी। प्रशासन ने भी जिले के अन्य स्थानों से आने वाले वाहनों के लिए अलग अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्थाएं की थी, लेकिन सभी पार्किंग स्थल खाली पडे हुए थे।
फौवारा चौक पर हजार डेढ हजार लोग राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे। झाबुआ से लोकनृत्य करने वाले कलाकारों का दल भी लाया गया था,जो डेढ दो घण्टे तक फौवारा चौक पर नृत्य करता रहा। राहुल गांधी का काफिला ठीक सवा पांच बजे फौवारा चौक पर पंहुचा। राहूल गांधी एक खुली जीप में सवार थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया भी उनके साथ जीप में मौजूद थे। राहूल के फौवारा चौक पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया। राहूल ने एक दो बच्चों को अपनी गोद में बैठाकर फोटो भी खिंचवाएं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्डलेस माइक अपने हाथ में लेकर “जोडो जोडो भारत जोडो” के नारे लगवाकर वहां मौजूद भीड को उत्साहित करने की कोशिश की। इसके बाद बिना किसी प्रस्तावना के राहूल ने माइक संभाल लिया। राहूल ने ठीक 5.25 पर अपना भाषण शुरु किया और 5.36 पर उनका भाषण समाप्त हो गया। अपने ग्यारह मिनट के भाषण में राहूल ने उन्ही मुद्दों का जिक्र किया जो वे हर भाषण में करते है। जातिगत जनगणना कराना,देश का एक्सरे, अडाणी अम्बानी और अग्निवीर योजना। राहुल ने कहा कि वे सामाजिक और आर्थिक अन्याय के खिलाफ यात्रा निकाल रहे है।
भाषण समाप्त होते ही राहूल का काफिला आगे बढ गया और कुछ ही मिनटों में काफिला वहां से ओझल हो गया। राहूल के स्वागत के लिए पहुंचे कांग्रेसी भी वहां से रवाना हो गए।
राहुल के संक्षिप्त भाषण के दौरान भी अव्यवस्थाएं नजर आती रही। 5.25 पर शुरु हुए भाषण में आठ मिनट बाद 5.33 पर माईक बन्द हो गया। माइक कार्डलेस था, इसलिए राहुल की जीप को कुछ आगे लाया गया, ताकि माइक निर्बाध रुप से चल सके, लेकिन इसके बाद शायद राहुल का मूड खराब हो गया और उन्होंने मात्र तीन मिनट के बाद भाषण समाप्त कर दिया।
फौवारा चौक से आगे बढे राहूल का काफिला शहर में कहीं नहीं रुका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहूल के मार्ग पर कई स्वागत मंच बनाए थे, लेकिन राहुल किसी भी स्वागत मंच पर नहीं रुके। काफिले के कुछ आगे बढने के बाद तो राहुल गांधी जीप में सीट पर बैठ गए। इसी वजह से स्वागत मंचों पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल को देख भी नहीं पाए। ना ही राहुल ने स्वागत मंचों पर स्वागत के लिए आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन ही किया। राहुल का काफिला महज पैतालिस मिनट में रतलाम शहर की सीमा पार कर डेलनपुर पहुंच गया।

06 March, 2024

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया