Hindi News Portal
राज्य

पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी

नई दिल्ली 04 मई ; कर्नाटक में अश्लील वीडियो मामले में फंसे जेडीएस के पूर्व नेता प्रज्वल रेवन्ना के पिता को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। एचडी रेवन्ना की यह गिरफ्तारी अपहरण के एक मामले में हुई है। अपहरण के एक मामले में कोर्ट से अग्रिम जमानत नामंजूर होने के बाद एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी हुई है। इसी के साथ-साथ एचडी रेवन्ना एसआईटी की कस्टडी में भी चले गए हैं। एचडी रेवन्ना मौजूदा वक्त में जेडीएस से विधायक हैं।
रेवन्ना को अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेंगलुरु के पद्मनाभनगर स्थित आवास से हिरासत में लिया और सीधे एसआईटी कार्यालय ले जाया गया। एमपी-एमएलए कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद एसआईटी अधिकारियों ने रेवन्ना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी।
रेवन्ना ने खुद खोला घर का दरवाजा
छापेमारी के वक्त पुलिस अधिकारियों को पता चला कि वह देवेगौड़ा के आवास पर हैं। इसके बाद दो कारों में सवार अधिकारी वहां पहुंचे। अधिकारियों के आने के 15 मिनट बाद भी घर का दरवाजा नहीं खोला गया, फिर रेवन्ना ने खुद ही दरवाजा खोला और बाहर आ गए। एसआईटी अधिकारियों ने तुरंत उन्हें अपना साथ लेकर ऑफिस के लिए रवाना हो गए। कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार को एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था। इस नए मामले में मैसुरू जिले के कृष्णराजा नगर के रहने वाले 20 वर्षीय शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि रेवन्ना ने उसकी मां का अपहरण कर लिया है। युवक ने कहा कि छह साल पहले उसकी मां होलेनारसीपुरा में रेवन्ना के घर पर काम करती थीं।

04 May, 2024

कांग्रेस और सहयोगी पार्टी गलत नीतियों के कारण ही सत्ता से बाहर है- मायावती
पांच लोकसभा प्रत्याशियो के लिए मांगा वोट
अंग्रेजों के लक्षण अब कांग्रेस में भी दिखाई दे रहे हैं, ये वो पूंछ है जो सीधी नहीं हो रही है ; मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
रायबरेली जनसभा में सोनिया गांधी भावुक हुई जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना
मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है।
पंजाब के एनआईए के पूर्व महानिदेशक दिनकर गुप्ता को खालिस्तानियों से खतरा, मोदी सरकार ने Z+ सुरक्षा दी
यह सुरक्षा कवर पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में मिलेगा।
ED का बड़ा एक्शन, 6 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया ।
आलम ने ईडी को कहा कि उन्हें निजी सहायक जहांगीर के पास करोड़ों रुपये होने की जानकारी नहीं थी।