Hindi News Portal
देश

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 49 सीटों के लिए 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान मै

नई दिल्ली,08 मई : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुल 695 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। पांचवें चरण का मतदान 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में होना है।
पांचवें चरण में इन 8 प्रदेशों के कुल 49 संसदीय क्षेत्रों में 20 मई को मतदान होगा। अंतिम चरण का मतदान 1 जून और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
बुधवार को पांचवें चरण के संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाचन आयोग ने बताया कि पांचवें चरण के लिए कुल 1,586 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन-पत्र दाखिल किए गए थे। सभी 8 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में पांचवें चरण के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई, 2024 थी।
दाखिल किए गए सभी नामांकन पत्रों की जांच के बाद केवल 749 नामांकन-पत्र वैध पाए गए। नामांकन वापसी के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम संख्या 695 रह गई है।
पांचवें चरण में जिन स्थानों पर चुनाव होना है, उनमें बिहार की 5 सीटें, जम्मू एवं कश्मीर की 1, झारखंड की 3, लद्दाख की 1, महाराष्ट्र की 13 सीटें, ओडिशा की 5, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटें शामिल हैं।
पांचवें चरण में, महाराष्ट्र के 13 संसदीय क्षेत्रों में अधिकतम 512 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के 14 संसदीय क्षेत्रों में 466 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए थे। झारखंड के चतरा संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 69 नामांकन-पत्र प्राप्त हुए और इसके बाद उत्तर प्रदेश के लखनऊ संसदीय क्षेत्र में 67 नामांकन-पत्र प्राप्त हुए। पांचवें चरण के लिए एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 14 है।

 

08 May, 2024

पीएम मोदी 23-24 मई को पंजाब में करेंगे तीन रैलियां
पटियाला में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान भारत,व्यापार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेगा
हम अपने लोगों को आत्मनिर्भरता व स्वावलंबन के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे
सीतारमण ने केजरीवाल पर हमला बोला माफी मांगने और कार्रवाई करने के बदले बेशर्मी से विभव के साथ घूम रहे हैं
उनके घर में यह कैसे हुआ, क्यों हुआ और जिम्मेदार कौन है ?
कश्मीर में गृह मंत्री अमित शाह ने वंशवादी पार्टियों को वोट न देने की अपील की
पार्टी के स्थानीय नेताओं से साथ पार्टी के मुद्दों पर भी बात की
देश में कोई माई का लाल CAA खत्म नहीं कर सकता ; मोदी
गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां लोग चढ़ गए थे।