Hindi News Portal
राज्य

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत

पलक्कड़,08 मई ; केरल के पलक्कड़ जिले में जंगली हाथियों ने मलयालम चैनल के 34 वर्षीय कैमरामैन की जान ले ली। मृतक मातृभूमि चैनल में कार्यरत एवी मुकेश थे। घटना मलाम्बुझा और कांजीकोड के बीच स्थित एक स्थान पर नदी पार करते हाथियों की शूटिंग करते समय हुई।एवी मुकेश और उनके रिपोर्टर साथी जंगल में भटके हाथियों के झुंड की गतिविधियों को कवर कर रहे थे, तभी हाथियों ने हमला कर दिया।इस दौरान रिपोर्टर और वाहन चालक भागने में कामयाब रहे।
रिपोर्ट के मुताबिक, हाथियों का झुंड जब चैनल की टीम की तरफ बढ़ा तो अन्य लोग भाग गए, लेकिन मुकेश का पैर फिसलने से वह वहीं गिर गए।तभी जानवरों ने उनको बुरी तरह घायल कर दिया। मुकेश को पलक्कड़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित किया गया।उनकी मौत पर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन समेत कई अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
मुकेश मलप्पुरम परप्पनंगडी चेट्टीपडी के रहने वाले हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी तिशा हैं। वह दिल्ली के ब्यूरो में काफी साल काम करने के बाद केरल लौटे थे और पलक्कड़ ब्यूरो देख रहे थे।केरल में वैसे तो कई इलाके हैं, जहां जंगली हाथियों का आतंक है और वे फसलों को बर्बाद करते हैं, लेकिन जिस जगह पर यह घटना हुई है वहां अक्सर जंगली हाथियों का झुंड विचरण करता है।उन्होंने मातृभूमि में सैंकड़ों लेख लिखे हैं।

08 May, 2024

कांग्रेस और सहयोगी पार्टी गलत नीतियों के कारण ही सत्ता से बाहर है- मायावती
पांच लोकसभा प्रत्याशियो के लिए मांगा वोट
अंग्रेजों के लक्षण अब कांग्रेस में भी दिखाई दे रहे हैं, ये वो पूंछ है जो सीधी नहीं हो रही है ; मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
रायबरेली जनसभा में सोनिया गांधी भावुक हुई जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना
मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है।
पंजाब के एनआईए के पूर्व महानिदेशक दिनकर गुप्ता को खालिस्तानियों से खतरा, मोदी सरकार ने Z+ सुरक्षा दी
यह सुरक्षा कवर पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में मिलेगा।
ED का बड़ा एक्शन, 6 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया ।
आलम ने ईडी को कहा कि उन्हें निजी सहायक जहांगीर के पास करोड़ों रुपये होने की जानकारी नहीं थी।