Hindi News Portal
09 May, 2025
स्वास्थ

आयुष मंत्री परमार की अध्यक्षता में हुई "पुरस्कार चयन समिति" की बैठक हुई

भोपाल : 6 फरवरी :उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय में आयुष विभाग अंतर्गत "पुरस्कार चयन समिति" की बैठक हुई। बैठक में पंडित उद्धवदास मेहता वैद्यशास्त्री आयुर्वेद सेवा सम्मान पुरस्कार वर्ष-2023 के लिए "पुरस्कार चयन समिति" ने व्यापक विचार मंथन किया। बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष-2023 के उक्त पुरस्कार के लिए नाम का चयन किया गया। आयुष मंत्री परमार ने वर्ष-2022 एवं वर्ष-2023 के पंडित उद्धवदास मेहता वैद्यशास्त्री आयुर्वेद सेवा सम्मान पुरस्कार, समारोहपूर्वक शीघ्र प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। मंत्री परमार ने पुरस्कार वर्ष-2024 के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी करने के निर्देश भी दिए। ज्ञातव्य है कि पूर्व बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष-2022 के उक्त पुरस्कार के लिए नाम का चयन किया जा चुका है। बैठक में प्रमुख सचिव आयुष श्री डीपी आहूजा एवं आयुक्त आयुष श्रीमति आर उमा माहेश्वरी सहित समिति के सदस्य डॉ. एसएन पांडे (उज्जैन) एवं वैद्य श्री प्रभाकर चतुर्वेदी (रीवा) सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

06 February, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फड़नवीस की मौजूदगी में 10 मई को "ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज" एमओयू साइन होगा
विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज परियोजना है
विश्व थैलेसीमिया दिवस पर एम्स में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विवाह से पूर्व थैलेसीमिया एवं अन्य बीमारियों की जांच अवश्य करवा लेनी चाहिए।
एम्स के डॉ. नरेंद्र चौधरी को (POEM) समूह में भारत का एम्बेसडर नियुक्त किया गया
प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने डॉ. चौधरी को बधाई दी ।
एम्स भोपाल की एक और उपलब्धि जन्मजात फेफड़ों की विकृति से पीड़ित नवजात की सफल सर्जरी,
3 सप्ताह के वेंटिलेटर सपोर्ट के बाद मिली नई ज़िंदगी
डॉ. अरुणा कुमार को हटाने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर जुडो और मेडिकल टीचर्स ने प्रदर्शन किया ,
फैकल्टी सदस्यों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए जमकर नारेबाजी की