Hindi News Portal
09 May, 2025
स्वास्थ

एम्स भोपाल की एक और उपलब्धि जन्मजात फेफड़ों की विकृति से पीड़ित नवजात की सफल सर्जरी,

भोपाल ; एम्स भोपाल ने कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण चिकित्सकीय उपलब्धि हासिल करते हुए जन्मजात डायाफ्रामिक हर्निया (Congenital Diaphragmatic Hernia CDH) नामक गंभीर जन्मजात विकृति से पीड़ित एक कम वज़न वाले नवजात शिशु की सफलतापूर्वक सर्जरी कर उसे नया जीवन प्रदान किया गया है। यह मामला जन्म से पूर्व ही, गर्भावस्था के सातवें माह में, जटिल स्थिति के रूप में चिन्हित हो गया था। विशेषज्ञों की सलाह के पश्चात परिजनों ने एम्स भोपाल के लेबर रूम में प्रसव कराने का निर्णय लिया, जहाँ शिशु का सुरक्षित जन्म हुआ। जन्म के समय उसका वज़न केवल 2.2 किलोग्राम था, और जन्मजात विकृति के कारण उसे सांस लेने में अत्यधिक कठिनाई हो रही थी। शिशु को तुरंत वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया और लगभग तीन सप्ताह तक उसकी गहन निगरानी की गई। इसके उपरांत, एम्स भोपाल की बाल शल्य चिकित्सा टीम द्वारा अत्यंत जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। सभी चिकित्सकीय चुनौतियों को पार करते हुए शिशु ने स्वस्थ रूप से रिकवरी की है और अब उसका वज़न बढ़कर लगभग 2.9 किलोग्राम हो गया है। परिजनों ने एम्स भोपाल में नवजात शिशुओं के लिए की जा रही जटिल शल्य चिकित्सा सेवाओं की सराहना करते हुए, निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए संस्थान का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा "यह उदाहरण दर्शाता है कि एम्स भोपाल में अत्याधुनिक नवजात चिकित्सा और शल्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो जटिल जन्मजात स्थितियों में भी जीवन रक्षक सिद्ध हो रही हैं। हमें गर्व है कि हम मध्यप्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों में उन्नत बाल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।"

06 May, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फड़नवीस की मौजूदगी में 10 मई को "ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज" एमओयू साइन होगा
विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज परियोजना है
विश्व थैलेसीमिया दिवस पर एम्स में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विवाह से पूर्व थैलेसीमिया एवं अन्य बीमारियों की जांच अवश्य करवा लेनी चाहिए।
एम्स के डॉ. नरेंद्र चौधरी को (POEM) समूह में भारत का एम्बेसडर नियुक्त किया गया
प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने डॉ. चौधरी को बधाई दी ।
एम्स भोपाल की एक और उपलब्धि जन्मजात फेफड़ों की विकृति से पीड़ित नवजात की सफल सर्जरी,
3 सप्ताह के वेंटिलेटर सपोर्ट के बाद मिली नई ज़िंदगी
डॉ. अरुणा कुमार को हटाने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर जुडो और मेडिकल टीचर्स ने प्रदर्शन किया ,
फैकल्टी सदस्यों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए जमकर नारेबाजी की