Hindi News Portal
09 May, 2025
स्वास्थ

डॉ. अरुणा कुमार को हटाने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर जुडो और मेडिकल टीचर्स ने प्रदर्शन किया ,

भोपाल,05 मई : चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा डॉ. अरुणा कुमार को डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन नियुक्त किए जाने के खिलाफ प्रदेशभर में पिछले कई दिनो से चली आ रही मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स और मेडिकल टीचर्स में आक्रोश
बढता ही जा रहा है । सोमवार हमीदिया अस्पताल मै गांधी मेडिकल कालेज परिसर मै बाहर बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। गांधी मेडिकल कॉलेज से जुड़े जूनियर डॉक्टर्स, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राकेश मालवीय जूडो अध्यक्ष डा. कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व मै सीनियर फैकल्टी सदस्यों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति तुरंत रद्द की जाए और इस पद पर निष्पक्ष व विवादमुक्त छवि के व्यक्ति को नियुक्त
किया जाए।
डा. मालवीय और जूडा के अध्यक्ष डा. गुप्ता ने कहा "हमारा विरोध व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि उनकी कार्यशैली और कार्यकाल के दौरान उत्पन्न विवादों को लेकर है। हम नहीं चाहते कि प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था के शीर्ष पद पर कोई विवादित व्यक्ति बैठे।" आरोप लगाया कि डॉ. अरुणा कुमार के पूर्व प्रशासनिक कार्यकाल में एक महिला जूनियर डॉक्टर ने मानसिक प्रताडऩा के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया था। इसके अतिरिक्त, उनके व्यवहार के चलते कॉलेज परिसर में कई बार तनावपूर्ण स्थिति बनी। वरिष्ठ महिला चिकित्सकों ने तो एक समय सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी तक दे दी थी।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन संदेश साफ था, चिकित्सा शिक्षा जैसे संवेदनशील विभाग में ऐसा व्यक्ति नहीं चलेगा, जिस पर गंभीर आरोप और विवाद हों।

 

 

06 May, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फड़नवीस की मौजूदगी में 10 मई को "ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज" एमओयू साइन होगा
विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज परियोजना है
विश्व थैलेसीमिया दिवस पर एम्स में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विवाह से पूर्व थैलेसीमिया एवं अन्य बीमारियों की जांच अवश्य करवा लेनी चाहिए।
एम्स के डॉ. नरेंद्र चौधरी को (POEM) समूह में भारत का एम्बेसडर नियुक्त किया गया
प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने डॉ. चौधरी को बधाई दी ।
एम्स भोपाल की एक और उपलब्धि जन्मजात फेफड़ों की विकृति से पीड़ित नवजात की सफल सर्जरी,
3 सप्ताह के वेंटिलेटर सपोर्ट के बाद मिली नई ज़िंदगी
डॉ. अरुणा कुमार को हटाने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर जुडो और मेडिकल टीचर्स ने प्रदर्शन किया ,
फैकल्टी सदस्यों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए जमकर नारेबाजी की