सीधी 07 मार्च : जिले के बहरी थाना अंतर्गत सिहौलिया में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर आरोपी पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पति के इस कदम से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीण सिर्फ इस हत्याकांड की ही चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल घटना का वास्तविक कारण सामने नहीं आया है। हत्या आत्महत्या की वजह को घरेलू विवाद के रूप में देखा जा रहा है।
दरअसल 34 वर्षीय मृतक निवासी सिहोलिया थाना बहरी का रहने वाला था। उसने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की हत्या कर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया है। पति द्वारा पत्नी के ऊपर धारदार टांगी से गर्दन पर कई वार किया और पत्नी की मौत के बाद कमरे के अंदर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर बहरी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। दोनों शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने बताया कि आये दिन पति पत्नी में झगड़ा होता था जिसके कारण घटनाक्रम को अंजाम दिया होगा। बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।