Hindi News Portal
खेल

शिवम सिंह ने टी20 मैच में जड़ दिया दोहरा शतक

नई दिल्ली: दिल्ली के बल्लेबाज शिवम सिंह ने वह कारनामा कर दिखाया जिसके बारे में सोचकर ही कई बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते होंगे। शिवम ने महज 71 गेंदों में 210 रन बना दिए। अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मोहित अहलावत ने टी20 मैच में तिहरा शतक लगाकर सबको चौंका दिया था और अब दिल्ली के ही एक और बल्लेबाज ने इस फॉर्मैट में दोहरा शतक जड़ दिया है। खास बाद यह रही कि इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 18 चौके और 19 छक्के जड़े।उनसे पहले मोहित ने भी लगभग इतनी ही गेंदों पर तिहरा शतक जमा दिया था। हालांकि मोहित की पारी पर सवाल भी उठे थे क्योंकि जिस मैदान पर उन्होंने ट्रिपल सेंचुरी जमाई थी उसमें बाउंड्री काफी छोटी, महज 25 मीटर की थी। शिवम सिंह ने 19 फरवरी को गेमस्टर रॉकेट्स क्लब की ओर से खेलते हुए यूनाइटेड XI के खिलाफ अपनी डबल सेंचुरी जमाई, जबकि विपक्षी टीम सिर्फ 109 रनों पर ऑल आउट हो गई। सुमित ने जिस मैदान पर यह शानदार पारी खेली उसकी बाउंड्री 65 मीटर थी आमतौर पर 65 मीटर की बाउंड्री को ठीक-ठाक कहा जा सकता है। इंटरनैशनल क्रिकेट में भी बाउंड्री की दूरी इससे बहुत ज्यादा नहीं होती है। शिवम ने इस मैच में 295 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो वाकई में काबिले तारीफ है।

साभार ; खबरइण्डिया टीवी.काम्

 

27 February, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल