Hindi News Portal
09 May, 2025
लाइफस्टाइल

एमपी: डेंटिस्ट ने मरीज के जबड़े से निकाला 39 मिमी लम्बा दांत, गिनीज बुक का रिकॉर्ड तोड़ा

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगौन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे लंबे इंसानी दांत को निकालने का एक नया रिकॉर्ड दर्ज होगा. दुनिया का सबसे बड़ा और अनूठा दांत डेंटिस्ट सौरभ श्रीवास्तव ने एक मरीज के जबड़े से निकाला है. ये दांत 39 मिमी लम्बा है. ये दांत निकालने के साथ ही डेंटिस्ट सौरभ श्रीवास्तव का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा.

बता दें कि इससे पहले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज विश्व के सबसे लंबे दांत का रिकॉर्ड 37.2 मिमी का था. ये रिकॉर्ड साल 2019 में जर्मनी के डेंटिस्ट मैक्स लुक्स के नाम दर्ज हुआ था. डॉक्टर मैक्स लुक्स ने गुजरात के वडोदरा के डॉ जैमिन पटेल के 36.7 मिमी लंबे दांत को सर्जरी से निकालने का रिकार्ड तोड़ा था. अब जर्मनी के डॉक्टर लुक्स का रिकॉर्ड डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने तोड़ने का दावा कर दिया है.

29 फरवरी को डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव के पास इंजीनियरिंग के छात्र पवन भावसार दांत दिखाने आये. पवन भावसार की उम्र 20 साल है और वो खरगौन के ही रहने वाले हैं. बड़े हुए दांत की वजह से पवन का चेहरा भद्दा दिखने लगा था इसीलिए पवन ने 8 दिन पहले ही 36 मिमी लंबा दांत निकलवाय था. बुधवार को पवन का दूसरा दांत डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव द्वारा निकाला गया वह सामान्य दांतों से काफी बड़ा है. करीब 39 मिमी लम्बा दांत निकालने वाले डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने दुनिया का सबसे लंबा दांत निकाला है.

 

राकेश जायसवाल
सौजन्य : जी न्यूज

05 March, 2020

गर्लफेंड के साथ चाउमीन खा रहे ,बेटे को मां ने देखा तो सरेराह पिटाई कर दी
मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुची
दामाद के साथ भागी सास पकड़ी गई, बोली अब ये ही मेरा पति है ।
सास सपना ने कई खुलासे किए
महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म,दो की हालत गंभीर
दो बेटियां और दो बेटे हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल चित्रकार शीतल गुप्ता ने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से भेट कर उनका चित्र किया
भारत के गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को उनके चित्र भेंट किए
तुमको हमारी उमर लग जाए... कार्तिकेय की शादी में पापा शिवराज और मां साधना ने डांस किया
दोनों एक-दूसरे के लिए पुराने-सदाबहार गाने पर झुमते हुए नजर आये