Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन पर चौथी FIR, पिस्टल और मोबाइल बरामद; पिस्तौलबाज शाहरुख की रिमांड बढ़ी

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन पर शनिवार को चौथी एफआईआर दर्ज की गई. चांदबाग के मिठाई दुकानदार ने ताहिर पर FIR दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने ताहिर को घर में छिपाने वाले मैनेजर समेत 3 साथी गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने ताहिर की लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पिस्टल को फायरिंग की जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा.

गिरफ्तार किए गए लियाकत और रियासत चांदबाग हिंसा में शामिल थे जबकि तारिक रिज़वी ने ताहिर हुसैन को फरारी के दौरान ज़ाकिर नगर में अपने घर में छिपाया था. दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन का मोबाइल फोन, लाइसेंसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए हैं. पिस्टल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि ये पता चल सके कि दंगे के दौरान इससे फायरिंग हुई थी या नहीं. इस बीच दिल्ली दंगे के दौरान फायरिंग करने वाले दंगाई शाहरुख की पिस्टल और कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

आपको बता दें कि फिहलाल ताहिर हुसैन को चांद बाग में हुए दंगों की एफआईआर के मामले में गिरफ्तार किया गया है. खजूरी थाने में कांस्टेबल संग्राम सिंह ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसी एफआईआर के आधार पर ताहिर समेत ये 3 गिरफ्तारी हुई है.

गौरतलब है कि 24 फरवरी से 26 फरवरी के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों की आग में झुलस रही है. इस दौरान हैवानियत की सारी हदों को दंगाइयों ने पार कर दिया. चांद बाग से मौजपुर तक और शिव विहार से लेकर गोकुलपुरी तक पथराव, लूटपाट और आगजनी की अनगिनत कहानियां लिखी गईं. हर रोज उपद्रवियों के दंगाचरित्र का नए सबूत सामने आ रहे हैं. दंगाइयों ने दिल्ली के चांद बाग में सबसे ज्यादा खूनी खेल खेला था. यहीं पर दिल्ली पुलिस के हेडकॉन्स्टेबल रतन लाल शहीद हुए थे. यहीं पर आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या हुई थी. अंकित के परिजनों ने आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर अंकित की हत्या का आरोप लगाया है.


सौजन्य :ज़ी न्यूज

 

07 March, 2020

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।