Hindi News Portal
विदेश

इमरान खान का कोरोना से डर, कहा- पाकिस्तान Corona से बचेगा तो भूख से मर जाएगा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर को लेकर चिंता जाहिर की. इमरान ने कहा कि हम लोग बड़े मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. हम अमेरिका और यूरोप की तरह अमीर नहीं हैं हम कोरोना से बचेंगे तो हमारे लोग भूख से मर जाएंगे.

बता दें कि इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों से कहा, "एयरपोर्ट पर अब तक 9 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का पहला केस 26 फरवरी को आया था. हम बहुत ही मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. "

इमरान ने आगे कहा, "हमारी हालत अमेरिका और यूरोप जैसी नहीं है. हम एक तरफ कोरोना वायरस से बचने जाएंगे तो हमारे लोग भूख से मर जाएंगे."
इमरान ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पाकिस्तान की जनता से उनकी सरकार का सहयोग करने की अपील की. इमरान ने कहा कि चीन कोरोना के खिलाफ जंग इस वजह से ही जीत पाया क्योंकि वहां के लोगों ने सरकार का साथ दिया.

बता दें कि पाकिस्तान कोरोना से पीड़ितों की संख्या 237 तक पहुंच गई है. पाकिस्तान की अर्थव्यव्स्था वैसे ही बहुत बुरे दौर से गुजर रही है ऐसे में एक तरफ कोरोना से और दूसरी पाकिस्तान की जनता का पेट भरना इमरान के सामने दो बहुत बड़ी चुनौतियां हैं.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोरोना के मरीजों के कुल 172 केस मिले हैं. पाकिस्तान के पंजाब में 26, खाइबर पख्तूनवा में 16, बलूचिस्तान में 16, गिलगिट में 5, बाल्टिस्तान में 5 और इस्लामाबाद में 2 कोरोना के मरीज पाए गए हैं.

सौजन्य : ज़ी न्यूज
फ़ाइल फोटो

18 March, 2020

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।