Hindi News Portal
विदेश

कोरोना से बचाव के लिए कौन सा मास्क लाये उपयोग में, जानिए

आम लागों के लिए ही नहीं मरीजों की सेवा में जुटे चिकित्साकर्मियों के लिए भी एन-95 मास्क उपलब्ध नहीं हैं. अमरीका में जिस तेजी से यह महामारी अपने पांव पसार रही है उसे देखते हुए अमरीकी कंपनी ३एम ने हाल ही इस मास्क के लिए बड़े आ्रॅर्डर तारी किए हैं. 3एम कंपनी एक अमरीकी बहुराष्ट्रीय समूह है जो उद्योग, श्रमिक सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल व उपभोक्ता संबंधी वस्तुओं के क्षेत्र में कार्य करती है. ३एम ने बोला कि अगले वर्ष तक मास्क का वैश्विक उत्पादन दोगुना हो जाएगा. कंपनी ने हाल ही मास्क उत्पादन में 30 फसदी की वैश्विक वृद्धि दर्ज की है. अमरीका की दक्षिण डकोटा व नेब्रास्का में कंपनी की यूनिट एक महीने में 3.5 करोड़ (35 मिलियन) एन-95 मास्क का उत्पादन कर रही हैं ताकि पूर्ति की जा सके. 3एम के अध्यक्ष व सीईओ माइक रोमन ने बताया कि अब वे मास्क का 90 प्रतिशत भाग स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों के लिए बना रहे हैं. जबकि बाकी 10 प्रतिशत उन औद्योगिक श्रमिकों के पास जाएंगे जो ऊर्जा, खाद्य व फार्मास्यूटिकल्स जैसे अन्य क्षेत्रों में कार्य करते हैं. अमरीकी चिकित्साकर्मियों के लिए एन-95 मास्क की कमी, कंपनी ने युद्धस्तर पर उत्पादन कर न्यूयॉर्क व सिएटल के लिए 5 लाख मास्क भेजे हैं.

औद्योगिक उपयोग के लिए थे
हालांकि एन 95 मास्क औद्योगिक उपयोग के लिए डिज़ाइन किए गए थे लेकिन महामारी में इनकी उपयोगिता को देखते हुए हाल ही व्यवसायिक उपयोग संबंधी कानून में बदलाव कर एन 95 मास्क को रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्रों के लिए भी स्वीकृत कर दिए गए हैं. यह मास्क कम से कम 95 प्रतिशत हवा में उपस्थित कणों को फिल्टर करते हैं. अमरीकी स्वास्थ्य विभाग एफडीए ने बोला कि उनकी कसौटियों पर भी यह मास्क वैज्ञानिक परीक्षणों पर खरा उतरा है. एफडीए का बोलना है कि यह मास्क श्वसन रोग विशेषज्ञ, स्वास्थ्य देखभाल, रोगजनक जैविक हवाई कणों के सम्पर्क में आने से रोकने में प्रभावी हैं.

कीमतें छू रहीं आसमान
जो मास्क वे अभी तक 85 सेंट में मिल रहा था कोरोना वायरस के महामारी बनने के बाद 7 डॉलर का बिक रहा है. रोमन ने बोला कि मास्क की कालाबाजारी रोकने व कीमतों में वृद्धि न होने देने के लिए वे अब खरीदने वाली कंपनियों से 1000 मास्क का ही अनुबंध कर रहे हैं. ३एम कंपनी यूरोप, एशिया व लैटिन अमेरिका में भी मास्क बनाती है

 

 

 

Dailyhunt

 

 

27 March, 2020

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।