Hindi News Portal
विदेश

इस शहर में बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे 70 लाख रुपये, जानें पूरी स्कीम

स्योल: साउथ कोरिया के एक शहर में ऐसे लोगों को 92 हजार डॉलर (लगभग 70 लाख रुपये) दे रही है जिनके कम से कम 3 बच्चे हैं। स्थानीय मीडिया KNN की बुधवार को आई रिपोर्ट के मुतबिक, साउथ गाइओनसांग प्रांत का चैंगवोन शहर घटती हुई जनसंख्या के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में शहर के प्रशासन ने इस संकट से निपटने के लिए आर्थिक मदद जारी करने का ऐलान किया है। इस नई पॉलिसी के तहत प्रशासन शहर में रहने वाले सभी विवाहित जोड़ों को 10 करोड़ वोन (लगभग 70 लाख रुपये) का लोन दे रहा है।

प्रशासन द्वारा जारी की गई स्कीम के मुताबिक, यदि दंपति एक बच्चे को जन्म देता है तो लोन का ब्याज पूरी तरह माफ हो जाएगा। यदि उनके 2 बच्चे होते हैं तो लोन का 30 प्रतिशत हिस्सा माफ होगा, जबकि 3 बच्चे होने की सूरत में पूरा पैसा ही माफ हो जाएगा और उन्हें एक धेला वापस नहीं देना होगा। इस तरह देखा जाए तो जिन जोड़ों के 3 बच्चे होंगे उन्हें सरकार की तरफ से लगभग 70 लाख रुपये की मदद मिलेगी। साउथ कोरिया की सरकार ने कहा है कि 2020 में देश में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या (2,75,815) से ज्यादा जान गंवाने वाले लोगों की संख्या (3,07,764) रही है।

अधिकारियों को सता रही है चिंता
चैंगवोन शहर के अधिकारियों को इस बात की चिंता सता रही है कि जल्द ही वहां की जनसंख्या 10 लाख से नीचे आ जाएगी। स्थानीय सरकार का कहना है कि उसकी कोशिश कंपनियों को आकर्षित करके और कामगारों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले लड़कों के लिए आवास में सब्सिडी देकर ज्यादा से ज्यादा नौकरियां उत्पन्न करने की है। प्रशासन की कोशिश है कि 2025 तक शहर में 20 हजार नौकरियां पैदा की जा सकें। माना जाता है कि काम करने के लंबे घंटों और घटती नौकरियों के चलते दक्षिण कोरिया के युवा शादी और बच्चे पैदा करने से दूर भाग रहे हैं।

सौजन्य इंडिया टीवी

 

09 January, 2021

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।