Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

कोलार टीआइ को छेड़छाड़ के मामले में कार्यवाही नहीं करने पर नोटिस दिया

भोपाल : कोलार रोड जेके रोड पर एक माह पहले निजी गर्ल्स हास्टल में रहने वाली 24 वर्षीय छात्रा कालेज परिसर के पास सड़क किनारे रात करीब आठ बजे टहल रही थी। तब छात्रा से छेड़खानी और पत्थर मारकर हत्या की कोशिश की गई थी इस मामले में पुलिस और प्रशासन ने अपनी कार्यवाही तेज करा दी है |
पुलिस ने आरोपी पर हत्या की कोशिश और दुष्कर्म का प्रयास की धाराएं बढ़ा दी हैं। डीआइजी शहर इरशाद वली ने पूरे मामले को लेकर एसआइटी गठित कर दी है। एसआइटी प्रभारी सीएसपी हबीबगंज भूपेंद्र सिंह होंगे।मानवाधिकार आयोग ने
मामले को संज्ञान लेते हुए डीआइजी से प्रतिवेदन मांगा है। कलेक्टर अविनाश लवानिया व डीआइजी शहर इरशाद वली ने शुक्रवार की सुबहपीड़िता से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना और उसके उपचार में खर्च हुए 80 हजार के बिल का भुगतान किया। और उन्होंने पीड़िता को आश्वसन भी दिया की उसके इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी। पीड़िता ने दोनों ही अधिकारीयो के सामने पुलिस पर कार्यवाही न करने का भी आरोप लगाए।

सीएसपी हबीबगंज भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई है। जांच में पाया की कोलार टीआई सुधीर अरजरिया को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। और इसमें दो एसआइ और एक एएसआइ को शामिल किया गया है। टीम में कोलार थाने की एसआइ श्वेता शर्मा मुख्य विवेचना अधिकारी होंगी, जबकि गौतम नगर थाने के एसआइ सुरेश प्रताप सिंह चंदेल के साथ शाहपुरा थाने के एएसआइ उपेंद्र सिंह उनकी मदद करेंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी साउथ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। एएसपी जोन-1 अंकित जायसवाल और कोतवाली सीएसपी बिट्टू शर्मा प्रतिवेदन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि मामले में आरोपी को सख्त सजा दिलाई जा सके।

निजी गर्ल्स हास्टल में रहने वाली 24 वर्षीय छात्रा बीती 16 जनवरी को कालेज परिसर के पास सड़क किनारे रात करीब आठ बजे टहल रही थी। वॉक करने के दौरान अस्पताल की बाउंड्री के आगे नाले के पास पहुंची, तभी सामने की तरफ से करीब 20-25 साल का नीले कलर की फुल टी-शर्ट पहने एक दुबला-पतला युवक आया और छात्रा पर कमेंट करते हुए धक्का दे दिया। युवती ने देखकर चलने के लिए कहा, तो उसने युवती का हाथ पकड़ लिया। छात्रा ने हाथ छुड़ाने की कोशिश की, तो बदमाश ने धक्का दे दिया था। इससे छात्रा सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। बदमाश छात्रा की जैकेट पकड़कर उसे गड्ढे से खींचने लगा, तो छात्रा चिल्लाने लगी। यह सुनकर बदमाश ने एक पत्थर उठाया और छात्रा के पीठ व सिर में मार दिया। छात्रा की आवाज सुनकर रास्ते से जा रहे एक लड़के व लड़की बचाने आए, तो आरोपित झाड़ियों की तरफ भाग गया था। छात्रा को गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसके दो बड़े आपरेशन हुए। स्पाइनल कार्ड टूट गई है। इससे छात्रा छह माह बिस्तर से नहीं उठ पाएगी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। उसकी पहचान 23 वर्षीय अनिल बोरकर निवासी न्यू अंबेडकर नर कोलार के रूप में हुई उसकी गिरफ्तारी की गई न्यालय के व्दारा उसकी दो बार जमानत की अर्जी खारिज किया जा चुकी है

 

20 February, 2021

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।