कोरोना महामारी के चलते कनाडा ने भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर चौथी बार प्रतिबंध लगाया है इसकी अवधि 21 अगस्तप तक बढ़ा दी है। कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अल्गेब्रा ने पत्रकार वार्ता मै कहा कि यह निर्णय कनाडा के जन स्वामस्य्ल् विभाग की सलाह पर लिया गया है। यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि इस महीने की 21 तारीख को समाप्तल होनी थी जो अब 21 अगस्त तक बढाई गई है सबसे पहले यह प्रतिबन्ध 22 अप्रैल को लगाया गया था ।