Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

ट्रेन में यात्रियों को गप्पे खिलाकर दोगुना रकम देने का झांसा देने वाले गिरोह रेल्वे पुलिस के हत्थे चढा

भोपाल ; रेल्वे पुलिस को भोपाल मै एक बडी कामयाबी मिली है बीती रात ट्रेनों में यात्रियों के साथ गप्पा खिलाने और चोरी, लूट करने वाले चार शातिर गिरोह को पकडा है जिसमे गिरोह के सदस्य ट्रेन के जनरल कोच में यात्रियों को गप्पे खिलाकर लूट करते थे जोकि एक तरह का जुआ होता है । यात्रियों को फसाने के लिये वह गेम में उन्हें दोगुना पैसे देने का लालच देते हैं। यात्री जैसे ही पैसा लगाता उसी समय गिरोह के सदस्य उसके साथ मारपीट कर पैसे छीनकर भाग निकलते। आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड है।
जीआरपी भोपाल टीआई दिनेश चौहान ने बताया कि सलामतपुर निवासी इरफान खान,गजराज अहिरवार,मनीष शर्मा व भोपाल निवासी नवाब खान उर्फ नफीस खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की अब तक पूछताछ में आरोपियों ने 20 से अधिक वारदात कबूली हैं। आरोपी वर्ष 2012 से इस तरह का अपराध कर रहे हैं।
टीआई चौहान ने बताया कि गप्पे खिलाना एक तरह का जुआ है। आरोपी तीन डिब्बे लिए रहते हैं। डिब्बे में वह हार-जीत का दाव लगवाते हैं। यात्रियों को गेम में शामिल करने के लिये गिरोह के सदस्य खुद यात्री बनकर दाव लगाता था । इसके बाद लालच में आकर कुछ यात्री भी इनके साथ दाव लगाने लगते थे । बाद में आरोपी यात्री का पैसा लेकर फरार हो जाते हैं।

गिरोह भोपाल, सांची, सलामतपुर, दीवानगंज, विदिशा, बीना क्षेत्र में ट्रेनों में वारदात कर चुके हैं। घटना की सूचना मिलने पर जब भी पुलिस इन्हें पकड़ने का प्रयास किया तब-तब आरोपी पुलिस पर हमला कर भाग जाते हैं।

 

 

19 September, 2021

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।