Hindi News Portal
अपराध

ओवरटेक कर रहा बाइक सवार युवक की सामने से आ रहे ट्रक में घुसाने से मौत

भोपाल ;मंगलवार सुबह थाना बिलखिरिया क्षेत्र में एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार युवक सामने से आ रहे ट्रेक में जा घुसा जिसकी ऑन स्पॉट उसकी मौत हो गई | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मोके पंहुचकर युवक को एक निजी अस्पताल पहुंचाया | जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
इसी बीच युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें युवक की मौत हो जाने की जानकारी दी, लेकिन परिजनों को विश्वास नहीं हुआ। वे युवक को हमीदिया अस्पताल ले गए। हमीदिया अस्पताल में भी डॉक्टर ने उसे मृत बताया तो परिजन उसे चूनाभट्टी स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि राममंदिर के पास टीलाजमालपुरा निवासी दीपेश साहू (23) निजी काम करता था। मंगलवार सुबह वह बाइक से रायसेन की तरफ जाने के लिए निकला। रेशम राव होटल के सामने पहुंचते ही उसने आगे चल रही एक कार को ओवरटेक किया। ओवरटेक करते ही सामने से अचानक ट्रक आ गया। जिससे युवक की बाइक टकरा गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की सहायता से दीपेश को रायसेन रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंची, वहां डॉक्टर ने बताया कि दीपेश की मौत हो चुकी है। उसे सिर में गंभीर चोट थी और काफी अधिक खून बह चुका था। पुलिस ने ट्रक बरामद कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि घटना के चश्मदीदों ने बताया कि युवक की बाइक की रफ्तार अधिक थी। कार को ओवरटेक करने के बाद वह बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका। बाइक सीधे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

 

21 September, 2021

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है