Hindi News Portal
09 May, 2025
लाइफस्टाइल

भोपाल में दीपक और आशा ने बेटे के जन्म की खुशी में दवात पर 200 किन्नरों को बुलाकर भोज कराया ,किन्नरों ने बधाई गाई

भोपाल : आम तौर पर देखा जाता है की कोई भी खुशी का काम हो चाहे व शादी हो या घर मै किसी बच्चे का जन्म हो तो अपनी साजो सजा के साथ किन्नरो का आना पक्का होता है और वे आपके घर आकर बधाई गाते है और अपना नेक लेके चले जाते है । भोपाल मै एक ऐसा भी परिवार है जिसने अपने यहा बेटा होने की खुशी मै किन्नरो को अपने यहा आमंत्रित किया । कोविड के कारण किन्नरो के नही आने से नये भोपाक के अन्नापूर्णा कॉम्प्लेक्स निवासी दीपक सिंह ठाकुर और उनकी पत्नी आशा ने बेटा होने की खुशी में पुराने शहर के किन्नर हाजी सुरैया नायक गुरु मंगलवारा और बुधवारा से पूजा नायक सहित अन्य किन्नर अलग-अलग इलाकों में रहने वाले 100 से अधिक किन्नरों को अपने यहा आने की दावत दी और उन्होने उसे स्वीकार करा । और उन्होने घर आकार ढेर सारी बधाई के गीत और नृत्य कर महौल को खुशनमा कर दिया । परिवार के सदस्यो ने उनका सम्मान करते हुऐ उनको भर पेट भोजन कराकर उनको बिदा किया । किन्नरों ने गाना-बजाना करके दपंती के सवा महीने के बेटे खुशांक को आशीर्वाद व दुआएं दीं। कार्यक्रम में दंपती के परिवार के सदस्य, रिश्तेदार व आसपास के लोग शामिल हुए।

 

 

फ़ाइल फोटो 

17 October, 2021

गर्लफेंड के साथ चाउमीन खा रहे ,बेटे को मां ने देखा तो सरेराह पिटाई कर दी
मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुची
दामाद के साथ भागी सास पकड़ी गई, बोली अब ये ही मेरा पति है ।
सास सपना ने कई खुलासे किए
महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म,दो की हालत गंभीर
दो बेटियां और दो बेटे हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल चित्रकार शीतल गुप्ता ने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से भेट कर उनका चित्र किया
भारत के गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को उनके चित्र भेंट किए
तुमको हमारी उमर लग जाए... कार्तिकेय की शादी में पापा शिवराज और मां साधना ने डांस किया
दोनों एक-दूसरे के लिए पुराने-सदाबहार गाने पर झुमते हुए नजर आये