Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

गर्लफ्रेंड से मिलने आए गुंडे ने धाक ज़माने के लिए देसी कट्टे से हवा में फायर किया गोली लगी अपने साथ आये दोस्त के पैर में मामला दर्ज

भोपाल ; हबीबगंज थान क्षेत्र में मंगलवार रात करीब आठ बजे वह ज्योतिबा फूले नगर में अपने तीन-चार साथियों के साथ दुर्गेश उर्फ दुग्गा वहा रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। किसी बात को लेकर वहा रहे एक युवक से उसकी कहा सूनी हो गयी जिस पर मोहल्ले में अपनी धाक जामने के लिए उसने वह  रहरही महिला ममता करोसिया (45) गृहणी जो उस युवक की माँ थी उसपर  हवा में फायर किया और वह फायर उसके साथ आये दोस्त के पैर में लगया | जिससे वहा हड़कप मचा गया आसपास के लोगो उसको पकड़ ने के लिए कोशिश की परन्तु वह अपने घायल दोस्त को लेकर भाग गया
दुग्गा टीटी नगर इलाके का बदमाश है। वह पुलिस की गुंडा सूची में है। लाकडाउन के दौरान उसने पंचशील नगर में घरों के सामने खड़े वाहनों में आग लगाई थी और वह पकड़ा भी गया था उसकी गैंग में पांच-छह गुंडे शामिल हैं।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर गुंडे व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। पुलिस को रात साढ़े ग्यारह बजे इसकी सूचना मिली।

जानकारी के मुताबिक, ज्योतिबा फूले नगर में रहने वाली ममता करोसिया (45) गृहणी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि दुग्गा उर्फ दुर्गेश टीटी नगर का बदमाश है। मंगलवार रात करीब आठ बजे वह ज्योतिबा फूले नगर में अपने तीन-चार साथियों के साथ अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। इसी बीच ममता का बेटा उसे मिल गया। जिसके साथ आरोपी की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच वह मोहल्ले में बदमाशी की धाक जमाने के लिए ममता के बेटे प्रमोद के साथ मारपीट करने लगा। बेटे की चीख सुनकर ममता उसे बचाने पहुंची।
इस पर दुग्गा ने ममता को धमकाते हुए कहा कि पीछे हट जा, नहीं तो गोली मार दूंगा। ममता अपने बेटे को छोड़ने के लिए कहा रही थी | और दुग्गा ने तमंचा निकालकर ममता की तरफ फायर कर दिया। गलत निशाना लगने से गोली ममता के पास में खड़े उसका दोस्त सर्वधर्म कोलार निवासी आकाश ओसवाल (24) के पैर में जा लगी जा । आकाश को लहूलुहान देख दुग्गा उसे लेकर मौके से भाग निकला। आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

 

20 October, 2021

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।