Hindi News Portal
11 May, 2025
मध्यप्रदेश

इंदौर में 3-4 दिसंबर को होने वाले टंट्या मामा बलिदान दिवस को भव्य रुप मनाया जायगा ; मंत्री डॉ. मिश्रा

इन्दौर : "देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीद क्रांतिकारी टंट्या मामा के अमूल्य बलिदान एवं देश भक्ति का भाव जन-जन तक पहुँचाने के लिए कलश यात्रा एवं टंट्या मामा स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हमारे प्रयास होने चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभाएं और जननायक टंट्या मामा के विचारों को अपने अंदर समाहित करें।" गृह मंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज इन दिशा-निर्देशों के साथ इंदौर के पातालपानी में 4 दिसंबर 2021 को होने वाले टंट्या मामा स्मृति कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिए कि बलिदान दिवस के पर्व पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगामी सप्ताह में नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाएं। उन्होंने संभागायुक्त को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में शामिल हो रहे लोगों के खानपान, विश्राम एवं अन्य सभी मूलभूत व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि रथयात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाए एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त दल नियुक्त किया जाये। कार्यक्रम स्थल पर बस एवं अन्य माध्यम से आ रहे लोगों के लिए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। मंत्री डॉ. मिश्रा ने अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए टंट्या मामा स्मृति कार्यक्रम को पूरी गरिमा के साथ संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

टंट्या मामा बलिदान दिवस पर स्मृति कार्यक्रम की तैयारियों से मंत्री डॉ. मिश्रा को अवगत कराते हुए सांसद लालवानी ने बताया कि एक दिसंबर से इंदौर शहर के प्रमुख चौराहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इंदौर पहुँच रही कलश यात्रा के मार्ग पर 3 दिसंबर को इंदौर स्वागत के लिए तैयार रहेगा। शहर के लोग यात्रा में शामिल होकर टंट्या मामा को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।
कलश यात्रा एवं स्मृति कार्यक्रम में जननायक टंट्या मामा के वंशज भी शामिल होंगे। पातालपानी में टंट्या मामा की कांस्य प्रतिमा लगेगी


26 November, 2021

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिटीजन ऐप का किया शुभारंभ
सेवाओं से जुड़कर घर बैठे आवश्यक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
किसान के खेत से निकलता है विकसित भारत का रास्ता : उप राष्ट्रपति श्री धनखड़
राज्यपाल श्री पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया भी कार्यक्रम में हुए शामिल
कृषि एवं उद्यानिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों से बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने सीतामऊ में कृषि उद्योग समागम : 2025 को संबोधित किया
मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा को नम आंखों से अंतिम विदाई दी
सलूजा भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता थे ; मुख्यमंत्री
भाजपा बाबा साहेब ने के बताये रास्ते पर चल रही है:- उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा
डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान के की संगोष्ठी सम्पन्न