Hindi News Portal
राजनीति

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री जी के जीवन के साथ आपराधिक खिलवाड़ के खिलाफ प्रदेश भर में मौन धरना

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पंजाब दौरे पर कांग्रेस सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड कर षडयंत्र रचे जाने के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया। धरने में पार्टी नेताओं के साथ सामाजिक संगठनों एवं प्रबुद्धजनों ने भी भागीदारी कर पंजाब सरकार द्वारा किए गए शर्मनाक कृत्य की निंदा की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा झाबुआ में आयोजित मौन धरने में शामिल हुए। भोपाल में प्रदेश शासन के मंत्री एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने धरने के पश्चात राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
झाबुआ के राजवाड़ा चौक पर आयोजित मौन धरने में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा धरने में शामिल हुए। धरने के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री जिस प्रदेश में दौरे पर जाते है, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब सरकार द्वारा जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी के जान से खिलवाड कर उनकी सुरक्षा में कोताही बरती वह निदंनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौर के समय पुलिस के मुखिया का उपस्थित न होना और इस घटना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा फोन न उठाना, कोई सामान्य घटना नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय षडयंत्रों के तहत कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के इशारे पर पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री जी के खिलाफ षडयंत्र रचा। मौन धरने में प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक सहित जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।
भोपाल में पुरानी विधानसभा कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया गया। धरने के पश्चात प्रदेश शासन के मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, श्री विश्वास सारंग, श्री जगदीश देवड़ा, श्री कमल पटेल, श्री प्रभु राम चौधरी, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल, श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, पिछडा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विष्णु खत्री, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा, डॉ. दुर्गेश केसवानी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा।

 

07 January, 2022

चन्नी के चुनावी स्टंट और फारूक के चूड़ियों वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम जमकर बरसे
”शहीदों और सनातन का अपमान करना इनका पुराना शौक है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।