Hindi News Portal
11 May, 2025
मध्यप्रदेश

मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया मै आमजन से वन-टू-वन मुलाकात कर कोरोना की तीसरी लहर मै सतर्कता एवं सावधानी रखने को कहा

भोपाल : कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुऐ प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में राजघाट कॉलोनी स्थित अपने निवास पर जनता से रुबरु होकर मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण किया। और उन्होंने मिलने आनेवाले आगंतुकों से कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने का भी आग्रह किया और उन्होने कहा कि कोरोना से निपटने के लिये जिले में चिकित्सा के पर्याप्त व्यवस्था की गई हैं।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने 3 जनवरी से बच्चों के लिये प्रारंभ किये गये वैक्सीनेशन अभियान में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिये कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाये। मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, समय-समय पर हैण्ड वॉश करें, स्वयं भी बचाव करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा है कि जिले के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन, दवाइयों के साथ ही पर्याप्त मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध है।

 

 

09 January, 2022

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिटीजन ऐप का किया शुभारंभ
सेवाओं से जुड़कर घर बैठे आवश्यक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
किसान के खेत से निकलता है विकसित भारत का रास्ता : उप राष्ट्रपति श्री धनखड़
राज्यपाल श्री पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया भी कार्यक्रम में हुए शामिल
कृषि एवं उद्यानिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों से बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने सीतामऊ में कृषि उद्योग समागम : 2025 को संबोधित किया
मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा को नम आंखों से अंतिम विदाई दी
सलूजा भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता थे ; मुख्यमंत्री
भाजपा बाबा साहेब ने के बताये रास्ते पर चल रही है:- उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा
डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान के की संगोष्ठी सम्पन्न