Hindi News Portal
09 May, 2025
लाइफस्टाइल

रेल में मिडिल बर्थ को लेकर रेलवे के नियम और TTE ट्रेन में किस वक्त किसी भी हाल में टिकट चेक नहीं कर सकता, क्या है नियम जाने

अगर आप भारतीय रेलवे में सफर करते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है. टिकट बुकिंग के समय आपके पासअपनी मन पसंद बर्थ लेने का विकल्प होता है |

लेकिन हर बार आपके अनुसार सार आपको सीट नहीं मिलती है म. क्योकि , रेलवे के पास भी सीमित सीट होती है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बर्थ से जुड़े कड़े नियम बनाए हुए हैं. यात्रा के पहले आपको इन नियमों की जानकारी होना और उनका पालन करना भी जरूरी होता है |

अगर सफर के दौरान अगर आपको मिडिल बर्थ मिलता है तो आपको कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है दरअसल लोअर बर्थ वाले मुसाफिर अक्सर देर रात तक बैठे रहते हैं. ऐसे में मिडिल बर्थ वाले यात्री को रेलवे के नियम जरूर पता होने चाहिए. मिडिल बर्थ को लेकर रेलवे के नियम अलग हैं. रेलवे के नियम बड़े काम के होते हैं अगर आपको इनकी जानकारी है तो आपकी यात्रा आरामदायक रहेगी. इनकी जानकारी न होने पर आप धोखा खाते हैं.

मिडिल बर्थ के लिए सोने का नियम

मिडिल बर्थ पर सोने वाले यात्री के बार इसे ट्रेन शुरू होते ही खोल लेते हैं. इससे नीचे बर्थ वाले यात्री को काफी परेशानी होती है. लेकिन रेलवे के नियम के मुताबिक, मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी बर्थ पर 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक ही सो सकता है. यानी रात 10 से पहले अगर कोई यात्री मिडिल बर्थ खोलने से रोकना चाहे तो आप उसे रोक सकते हैं.

वहीं, सुबह 6 बजे के बाद बर्थ को नीचे करना होगा, ताकि दूसरे यात्री लोअर बर्थ पर बैठ सकें. कई बार लोअर बर्थ वलए देर रात तक जागते हैं और मिडिल बर्थ वालों को दिक्क्क्त होती है ऐसे में आप 10 बजे अपनी सीट नियम के तहत उठा सकते हैं.

TTE नहीं करेगा टिकट चेक
आपकी यात्रा के दौरान ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (TTE) आपसे टिकट लेने आता है. कई बार वह देर आकर आपको जगाता है और अपनी आईडी दिखाने को कहता है. लेकिन, आपको बता दें, रात 10 बजे के बाद TTE भी आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता है. टीटीई को सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच ही टिकटों का वेरिफिकेशन करना जरूरी है.

रात में सोने के बाद किसी भी पैसेंजर को डिस्टर्ब नहीं किया जा सकता. यह गाइडलाइन रेलवे बोर्ड की है. हालांकि, रात को 10 बजे के बाद यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों पर यह नियम लागू नहीं होता.

 

09 February, 2022

गर्लफेंड के साथ चाउमीन खा रहे ,बेटे को मां ने देखा तो सरेराह पिटाई कर दी
मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुची
दामाद के साथ भागी सास पकड़ी गई, बोली अब ये ही मेरा पति है ।
सास सपना ने कई खुलासे किए
महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म,दो की हालत गंभीर
दो बेटियां और दो बेटे हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल चित्रकार शीतल गुप्ता ने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से भेट कर उनका चित्र किया
भारत के गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को उनके चित्र भेंट किए
तुमको हमारी उमर लग जाए... कार्तिकेय की शादी में पापा शिवराज और मां साधना ने डांस किया
दोनों एक-दूसरे के लिए पुराने-सदाबहार गाने पर झुमते हुए नजर आये