Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

केवट, मांझी समाज मेहनतकश, विनम्र एवं अपने काम पर हमेशा भरोसे रखने वाला समाज है : गृह मंत्री डॉ.मिश्रा

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के ग्राम रामसागर खोड़न में पाँच लाख की लागत से निर्मित मांझी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि रामायण में निषाद राज का उल्लेख बड़े सम्मान के साथ किया गया है। यह उनके परिश्रम और विनम्रता का ही परिणाम है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बाथम, केवट, मांझी समाज का जिक्र करते हुए कहा कि केवट अद्भुत शब्द है। केवट, मांझी समाज मेहनतकश, विनम्र एवं अपने काम पर हमेशा भरोसे रखने वाला समाज है। उनकी हमेशा से कोशिश रही है कि इस समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जाये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सामुदायिक भवन की सौगात के बाद भी मांझी समाज के कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि ग्राम रामसागर खूबसूरत गाँव हैं। यहाँ बरगद, कटहल, नीम और पीपल के पेड़ लगाए जाए। उन्होंने ग्रामीणों की माँग पर 32 केव्ही क्षमता के ट्रांसफार्मर को 64 केव्ही क्षमता करने की भी घोषणा की। श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, विपिन गोस्वामी,प्रवीण पाठक,  धर्मेन्द्र मांझी, विनोद केवट आदि उपस्थित थे।

 

20 February, 2022

अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -
प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं आएगी, ये मोदीजी की गारंटी है; मुख्यमंत्री डॉ यादव
मुख्यमंत्री ने मंडला एवं शहडोल के ब्यौहारी, चुरहट में जनसभाओं को संबोधित किया।
जो देश और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, वो भाजपा के साथ आ रहे : विष्णुदत्त शर्मा
छतरपुर में पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
मप्र में कांग्रेस शून्य पर आएगी-डॉ.नरोत्तम मिश्रा
बीजेपी इस बार प्रदेश में अच्छे मतों से जीतेंगी।