Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज महिला ने अरोप लगाया की रिवॉल्वर दिखाकर दुष्कर्म करता था ।

उज्जैन। रतलाम निवासी महिला ने उज्जैन के भैरवगढ़ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म किया पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया पीड़ित महिला ने चिमनगंज मंडी थाने मै मामला दर्ज करवाने पर बताया कि देवड़ा मेरे साथ मारपीट करता है. मेरी मर्जी के बिना जबरजस्ती करता था. महिला ने अपने पति को सारी बात बताई. इसके बाद महिला पति के साथ सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराने चिमंगज मंडी थाने पहुंची. इस दौरान थाने में पति, पत्नी और एसआई के बीच खूब हंगामा किया । पुलिस ने रात में ही महिला का मेडिकल करवाकर देवड़ा पर मारपीट और 376 के तहत मामला दर्ज किया है. देवडा कुछ दिन पहले चिमनगंज थाने में ही पदस्थ हुए थे । बताया जा रहा है कि एसआई विकास देवड़ा भी शादी-शुदा है.

महिला मूल रूप से रतलाम की रहने वाली है. पति से विवाद होने के बाद वह अलग रहने लगी थी. इसी बीच सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी दोस्ती हुई इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई. देवड़ा उसे राज रेसिडेंसी फ्लैट नंबर 104 में उसे लिव इन रिलेशन में रखा. महिला ने आरोप लगाए कि दोस्ती बढ़ने पर SI ने झांसे में लेकर वर माला डालने के फोटो ले लिए. । शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी दुष्कर्म ने किया । पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज, जांच शुरू महिला ने पुलिस को बताया कि बाद सर्विस रिवॉल्वर की नोंक पर रेप किया. महिला ने ये भी कहा कि SI देवडा मेरी संपत्ति को अपने नाम करना चाहता था । पिछले एक महीने से दुष्कर्म करने और पति को जान से मारने की धमकी दे रहा था ।

22 February, 2022

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।