Hindi News Portal
अपराध

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय में छात्र और छात्राओ के साथ हुऐ दुर्व्यवहार को लेकर जांच के आदेश दिये

भोपाल की राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (NLIU) में छात्राओं से यौन शोषण का बड़ा मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय की छात्राओं ने डीन प्रो. तपन रंजन मोहंती पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक समाचार-पत्र में राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू) के डीन प्रो. तपन रंजन मोहंती के द्वारा छात्राओं को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का समाचार प्रकाशिन को संज्ञान में लेते हुए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर  संबंधित प्राध्यापक के विरुद्ध जाँच कर कड़ी कार्यवाही  के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय में बैठक कर  पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना तथा  पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जाँच में महिला पुलिस अधिकारी को आवश्यक रूप से  शामिल किया जाए। छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आवश्यकता होने पर प्रकरण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से भी चर्चा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए आज प्रातः तत्काल बैठक बुलाकर अधिकारियों को प्रकरण की जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए।

भोपाल पुलिस कमिश्नर को जांच की जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश के डीजीपी ने जांच की जिम्मेदारी भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर को सौंपी है। कमिश्नर के निर्देश पर डीएसपी निधि सक्सेना ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर डीएसपी सक्सेना अपनी टीम के साथ NLIU कैंपस पहुंचीं। यहां छात्राओं के बयान दर्ज किए।

 

 

11 March, 2022

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है