Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

आईएएस अफसर की बेटी बोली- वैध है शादी, पति के साथ ही रहूंगी

 


गाजियाबाद ; बेटी से धोखे से शादी कर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अनुसचिव की बेटी सामने आई हैं। उन्होंने अपने माता पिता पर मानसिक उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पति डा. अब्दुल रहमान व अपने बच्चे के साथ रहना चाहती हैं। पिता ने रसूख का इस्तेमाल कर गाजियाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि नोएडा पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग ने पिता के आरोपों में सत्यता न मिलने पर मामले को खारिज कर दिया था।अब्दुल ने ही बचाई थी जानअनुसचिव ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी चिकित्सक बेटी को गैर हिंदू लड़के ने बहलाकर गलत तरीके से गाजियाबाद में शादी पंजीकृत करा ली थी। उधर, बेटी का कहना है कि वह 2017 में अब्दुल से मिली थीं और खाना बनाते समय जलने पर अब्दुल ने ही उनकी जान बचाई थी। माता पिता मारपीट करते थे। वे झूठी शान के लिए अपनी मर्जी से शादी कराना चाहते थे।इस कारण वह अलग रहने लगी थीं। उन्होंने ही अब्दुल के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। हिंदू मैरिज एक्ट के सभी प्रविधानों का पालन करते हुए ही शादी का पंजीकरण कराया है। वह जल्द ही गाजियाबाद पुलिस को सभी दस्तावेज अपने बयान के साथ देंगी। कोर्ट में भी साबित कर देंगी कि उनकी शादी का पंजीकरण वैध तरीके से ही हुआ है। मेरा उत्पीडऩ अब्दुल नहीं, मेरे अपने माता पिता कर रहे हैं। वह अपने पति व बच्चे के साथ ही रहेंगी।ढ्ढ्रस् पिता ने जताई थी लव जिहाद की आशंका केंद्र सरकार के एक अनुसचिव ने अपनी इकलौती बेटी के लव जिहाद का शिकार होने की आशंका जताई थी। गैर हिंदू युवक पर बेटी से धोखाधड़ी कर शादी करने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुकदमे में दिल्ली के खन्ना मार्केट के आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और गाजियाबाद के छोटी बजरिया स्थित वैदिक हिंदू सभा को भी आरोपित बनाया है, जिसकी ओर से उनकी बेटी और आरोपित युवक की शादी का प्रमाण-पत्र जारी किया गया है।दवा देकर वश में करने का आरोप मां के मुताबिक अब्दुल यूनानी चिकित्सा का कोर्स कर रहा था और बेटी से परिचय नहीं था। उन्होंने बेटी को दवा देकर वश (हिप्नोटाइज) में करने का आरोप लगाया। अब्दुल के पीएफआइ (पापुलर फ्रंट आफ इंडिया) से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी कभी भी लव जिहाद का शिकार हो सकती है, क्योंकि वह उन्हें धमकी भी देता है।अनुसचिव ने मैरिज रजिस्ट्रार पंचम पर भी आरोप लगाया है। नोएडा पुलिस के सुनवाई न करने पर उन्होंने दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई थी, जहां से शिकायत को गाजियाबाद ट्रांसफर किया गया था।

 

 

07 May, 2022

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।