Hindi News Portal
09 May, 2025
अपराध

मेरठ में शादी समारोह के दौरान रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, आरोपित गिरफ्तार

मेरठ 10 मई ; मेरठ में एक बार फिर रोटी या नान पर थूक लगाने का मामला सामने आया है। मेरठ के अतरौली गांव में एक शादी समारोह के दौरान नान बनाने वक्तह उस पर थूकने वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने फिलहाल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूछताछ भी की जा रही है। मेरठ और आसपास के जिलों में इसके पूर्व भी कई बार शादी समारोहों में रोटी या नान पर थूक लगाने के मामले सामने आ चुके हैं। अब इस नए मामले के चलते रोटी पर थूक फिर सुर्खियों में है।
थूकने का वीडियो भी वायरल
मेरठ के खरखौदा में अतराडा गांव निवासी नरेश कुमार की बेटी की शादी सोमवार को आयोजित थी। शादी में उसने नाम रोटी बनाने का काम हापुड़ निवासी फिरोज पुत्र वाजिद को दिया था। रोटी बनाते हुए थूकते हुए फिरोज का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो के आधार पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस बीच रोटी पर थूक के मामले में भाजपाइयों ने आरोपित पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
गौरतलब है कि बीते वर्ष दिसंबर में कंकरखेड़ा के नंगलाताशी में एक सगाई समारोह में तंदूर में रोटी बनाने के दौरान थूकने का मामला सामने आया था। कंकरखेड़ा निवासी सियानंद के बेटे की एक दिसंबर को सरधना रोड पर कोल्ड स्टोर के पास सगाई समारोह था। सियानंद ने पुलिस को बताया था कि उनके बेटे की सगाई समारोह के दौरान जब मेहमान खाना खा रहे थे, तब तंदूर की रोटी बना रहा नंगलाताशी के पास लक्ष्मीनगर कैथवाड़ी निवासी नौशाद रोटी पर थूककर तंदूर में दे रहा था। किसी रिश्तेदार ने पूरे प्रकरण का मोबाइल पर वीडियो बना लिया। पुलिस ने बाद में नौशाद को गिरफ्तार कर लिया था।
जनवरी में बागपत में रोटी पर थूक का मामला
मेरठ ही नहीं बागपत में भी इसी साल जनवरी में रोटी पर थूक लगाने का मामला सामने आया था। बागपत के खेकड़ा में एक होटल में संप्रदाय विशेष के युवक की थूक कर तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। आक्रोशित हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने युवकों के साथ कोतवाली पर हंगामा कर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके पहले शामली में भी रोटी पर थूक का मामला आया था। पुलिस ने रोटी बनाने वाले संप्रदाय विशेष के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इस प्रकरण के दौरान कुछ युवक होटल संचालक को बुरा भला कहने लगे थे तो उन्हें रुपये का लालच भी दिया गया था।

11 May, 2022

लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कॉलेज और क्लब-90 पहुंची
छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े इंतजामों जांच की।
हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर
आरोपी को शहर के हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध धारा-163 के तहत कार्यवाही की जाएगी- हरिनारायणचारी मिश्र
ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
महंगे शौक के लिए बने लुटेरे का गेंग पकडया गिरफ्तार दो सदस्य फरार हैं,
गोविंदपुरा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में मोबाइल झपटने की घटनाएं बढ़ गई थीं।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी का घर में मिला शव, पत्नी पर हत्या की आशंका
पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं।