Hindi News Portal
अपराध

12वीं की छात्रा ने अंजाम दिया शादी, सुबह पति का शव पड़ा मिला

जयपुर ,23 मई : राजस्थान के जयपुर के मानसरोवर पुलिस थाने में मृतक के पिता की रिपोर्ट पर महिला के खिलाफ पति की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। उस पर ससुराल वालों को नींद की गोलियां खिलाकर वारदात को अंजाम देने का आरोप है।
मामले की जांच कर रहे एसएचओ दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि सिकराय दौसा हाल बिलवा शिवदासपुरा निवासी बीए प्रथम वर्ष के छात्र 21 वर्षीय रवि व जयपुर के सांगानेर निवासी 18 वर्षीय सुमन के साथ नवम्बर 2020 में शादी हुई थी। सुमन 12वीं कक्षा में पढऩे के कारण शादी के अपने पीहर ही रह रही थी। वह कभी कभार ससुराल आती थी।
रवि की बहन संतोषी व अन्य परिजनों ने बताया कि 12 मार्च को सुमन अपने पीहर से रवि के साथ ससुराल के साथ आई थी। सुमन ने रात का खाना बनाया और आटे में नींद की गोलियां मिला दी। फिर खुद ने रात का खाना नहीं खाया।
रवि की बहन संतोषी के अनुसार रात करीब 12.30 बजे गेट खुलने-बंद होने की आवाज सुनी थी, लेकिन नींद खुली नहीं। सुबह करीब 7 बजे तक भाई-भाभी का कमरा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी गेट नहीं खोला। इसके कुछ देर बाद सुमन ने कमरे में आकर कहा दी वो क्या हो गया। कमरे में जाकर देखने पर बेड पर रवि बेहोश पड़ा था। उसके गले पर चोट के निशान थे। साकेत हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि भाई रवि की हत्या के लिए सुमन प्लानिंग करके आई थी। आटे में नींद की गोलियां मिलाकर सबको गहरी नींद में सुलाया और किसी व्यक्ति को देर रात घर में घुसकर गला घोंट दिया। भाई रवि की हत्या कर वापस भेज दिया। जिस रात मिलने आई उसी रात भाई रवि की मौत हो गई, जबकि अंदर से बंद कमरे में दोनों ही थे। मानसरोवर पुलिस थाना एसएसओ दिलीप कुमार सोनी का कहना है कि उस समय फंदा लगाकर सुसाइड का मामला सामने आया था। परिजन खुद ही लाश लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे। रवि की मृग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया गया था। एफएसएल के लिए बिसरा को भेजा गया था। हत्या की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाइ की जाएगी।

23 May, 2022

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है