Hindi News Portal
09 May, 2025
लाइफस्टाइल

कॉफी के लिए दूध लेने निकला शख्स करोड़पति बनकर लौटा, मामला कहा का है जाने

न्यूयॉर्क ,27 मई; कहते हैं ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसे शख्स को ऐसे ही छप्परफाड़ के पैसा मिला है। इतना पैसा कि उसे समझ ही नहीं आ रहा कि ये सपना है या हकीकत। मामला अमेरिका का है। एक शख्स सुबह उठा और उसा पता चला कि कॉफी बनाने के लिए दूध तो है ही नहीं। वो शख्स घर से दूध लेने पास के फूड लायन स्टोर के लिए निकला। इस बीच उसकी नजर ग्राहक सेवा काउंटर पर पड़ी जहां 14 मई की लॉटरी के लिए पावरबॉल टिकट मिल रहा था। उसने कुछ देर सोचा और उसे खरीदने का फैसला कर लिया। अगले दिन लॉटरी का रिजल्ट आने के बाद उसने अपनी टिकट से विजेता लॉटरी का नंबर मिलना शुरू किया तो वो खुशी से झूम उठा क्योंकि वो करोड़पति बन चुका था। लॉटरी विजेता ने बताया कि ड्रा में दिए गए पहले पांच नंबर उसकी टिकट पर दिए गए नंबरों से मेल खाते थे लेकिन वो ड्राइंग में पावरबॉल नंबर से चूक गया। एसईईएल से बात करते हुए उसक शख्स ने बताया कि पावरबॉल नंबर मिस होने के बावजूद उसने कैसे करोड़ों रुपये जीते। उसने बताया कि एक डॉलर अतिरिक्त देकर उसने पॉवरप्ले खरीद लिया था जिसमें कई विकल्प मिलते हैं। आखिरकार उस शख्स को 2 मिलियन डॉलर की लॉटरी लगी यानी उसने एक झटके में करीब 15.52 करोड़ रुपये जीत लिए।
लॉटरी निकालने वाली वेबसाइट के मुताबिक इतनी बड़ी रकम जीतने की संभावना 1,16,88,054 में से 1 है यानी एक करोड़ से ज्यादा लोगों में कोई एक होता है जिसकी इतनी बड़ी लॉटरी लगती है। अमेरिका के उत्तरी केलिफोर्निया में भी एक शख्स की किस्मत ऐसे ही चमकी। इसे किस्मत ही कहेंगे कि उसने दो लॉटरी टिकट खरीदी और दोनों ही टिकट पर उसने जैकपॉट जीता।

28 May, 2022

गर्लफेंड के साथ चाउमीन खा रहे ,बेटे को मां ने देखा तो सरेराह पिटाई कर दी
मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुची
दामाद के साथ भागी सास पकड़ी गई, बोली अब ये ही मेरा पति है ।
सास सपना ने कई खुलासे किए
महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म,दो की हालत गंभीर
दो बेटियां और दो बेटे हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल चित्रकार शीतल गुप्ता ने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से भेट कर उनका चित्र किया
भारत के गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को उनके चित्र भेंट किए
तुमको हमारी उमर लग जाए... कार्तिकेय की शादी में पापा शिवराज और मां साधना ने डांस किया
दोनों एक-दूसरे के लिए पुराने-सदाबहार गाने पर झुमते हुए नजर आये