Hindi News Portal
09 May, 2025
लाइफस्टाइल

बांग्लादेश से तैरकर भारत पहुंची लड़की, प्यार पाने की जंग का क्या रहा अंजाम जानें

नई दिल्ली , कहते हैं कि सच्चे प्यार करने वाले सात समुंदर भी पार कर जाते हैं। यह कहावत बिल्कुल सटीक साबित होती है 22 साल की एक बांग्लादेशी युवती पर। मीडिया रिपोर्ट्स है कि इस युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए खतरनाक जंगली जानवरों से भरे सुंदरवन डेल्टा को पार कर दिया। दोनों की शादी भी हो गई लेकिन बावजूद इसके युवती की मुश्किल कम नहीं हुई है। चलिए जानते हैं ये सबकुछ कैसे शुरू हुआ और अब यह युवती क्या कर रही है...
एक 22 वर्षीय बांग्लादेशी युवती भारत में अपने प्रेमी से शादी करने के लिए पश्चिम बंगाल (भारत)और बांग्लादेश में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी नदी सुंदरवन डेल्टा को पार कर गई। उसने खतरनाक जंगली जानवरों की परवाह किए बगैर डेल्टा को पार किया और एक घंटे तक तैरकर अपने प्यार को हासिल करने के लिए भारत पहुंची।
कैसे हुई थी शुरुआत
युवती का नाम कृष्णा मंडल है, जिसकी भारत के अभिक मंडल के साथ फेसबुक पर दोस्ती शुरू हुई। कुछ ही समय में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। अब कृष्णा ने अभिक से मिलने की ठानी। चूंकि कृष्णा के पास पासपोर्ट नहीं था, इसलिए उसने अवैध रूप से सीमा पार करने का विकल्प चुना।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कृष्णा ने सबसे पहले सुंदरवन डेल्टा में प्रवेश किया। सुंदरवन डेल्टा रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए जाना जाता है। लेकिन इसकी परवाह किए बगैर कृष्णा ने डेल्टा को एक घंटे तक तैरकर पार किया।
आगे क्या हुआ?
तीन दिन पहले कृष्णा ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में अभिक से शादी की थी। हालांकि, कृष्णा को सोमवार की रोज अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि कृष्णा को बांग्लादेश उच्चायोग को सौंपा जा सकता है।
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में, एक बांग्लादेशी किशोर भारत की चॉकलेट खरीदने के लिए सीमा पार से तैर कर आया था।

 

02 June, 2022

गर्लफेंड के साथ चाउमीन खा रहे ,बेटे को मां ने देखा तो सरेराह पिटाई कर दी
मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुची
दामाद के साथ भागी सास पकड़ी गई, बोली अब ये ही मेरा पति है ।
सास सपना ने कई खुलासे किए
महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म,दो की हालत गंभीर
दो बेटियां और दो बेटे हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल चित्रकार शीतल गुप्ता ने शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से भेट कर उनका चित्र किया
भारत के गृहमंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को उनके चित्र भेंट किए
तुमको हमारी उमर लग जाए... कार्तिकेय की शादी में पापा शिवराज और मां साधना ने डांस किया
दोनों एक-दूसरे के लिए पुराने-सदाबहार गाने पर झुमते हुए नजर आये