Hindi News Portal
विदेश

भारत से संबंध तोड़े पाकिस्तान सरकार', पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर बोले इमरान खान

पैगंबर मोहम्मद साहब पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान का मामला इन दिनों दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर इस्लामिक देशों में नूपुर शर्मा के बयान को लेकर निंदा की जा रही है। मामला तूड़ पकड़ने के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। अब विवादित टिप्पणी पर एक बार फिर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया है।
विवादित टिप्पणी की नींदा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार से भारत के साथ संबंध तोड़ने और इस मुद्दे पर कठोर रुख अपनाने को कहा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष, अपदस्थ प्रधानमंत्री ने मंगलवार को इस्लामाबाद में वकीलों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार को अरब देशों का अनुसरण करना चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए।

'भारतीय उत्पादों का बहिष्कार किया जाना चाहिए'
खान ने कहा, "सरकार को भारत से संबंध तोड़ लेने चाहिए। भारतीय उत्पादों का बहिष्कार किया जाना चाहिए।" इमरान खान ने इससे पहले सोमवार को पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (अब पार्टी से निलंबित) की ओर से घृणित हमले की कड़ी निंदा की थी। इसके साथ ही मोदी सरकार पर जानबूझकर भारत में मुसलमानों के प्रति उत्तेजना और नफरत की नीति का पालन करने का आरोप लगाया, जिसमें उनके खिलाफ हिंसा को उकसाना भी शामिल था। वहीं, पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आहत करने वाली टिप्पणी की निंदा की।
बता दें कि भारत सरकार की ओर से 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में दरार और गहरा गई थी। भारत के फैसले पर पाकिस्तान से कड़ी प्रतिक्रिया हुई, जिसने राजनयिक संबंधों के स्तर को कम कर भारतीय दूत को निष्कासित कर दिया।

 

 


सौजन्य इंडिया टीवी

09 June, 2022

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।