Hindi News Portal
विदेश

कब्र से बाहर निकाला जाएगा पाकिस्तान के पॉपुलर टीवी होस्ट और सांसद आमिर लियाकत का शव, जानें वजह

पाकिस्तान के पॉपुलर टीवी होस्ट और सांसद आमिर लियाकत का शव कब्र से निकाला जाएगा। जब से ये खबर सामने आई है, तब से पाकिस्तान समेत दुनियाभर में इस बात की चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि आमिर लियाकत का चेहरा कॉमेडी के कई मीम्स में भी इस्तेमाल होता था, इसलिए वह दुनियाभर में पहचाने जाते थे। आमिर का शव कब्र से निकालने की वजह पाकिस्तान की एक अदालत का आदेश है, जिसमें ये कहा गया है कि आमिर का पोस्टमार्टम कराया जाए। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि आमिर की मौत पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

बता दें कि अब्दुल अहद नाम के एक शख्स की याचिका पर पाक अदालत ने ये आदेश दिया है। अब्दुल का कहना था कि आमिर की मौत की वजह जानने के लिए उनका पोस्टमार्टम होना चाहिए। हालांकि अदालत के इस फैसले की पाकिस्तान में काफी आलोचना हो रही है और इसका विरोध भी हो रहा है।


पाक एक्ट्रेस उशना शाह ने किया ट्वीट
पाक एक्ट्रेस उशना शाह ने ट्वीट कर कहा है कि अदालत के इस फैसले से आमिर के बच्चों को बहुत तकलीफ होगी। उनके बच्चे पहले से ही काफी परेशान हैं। इसके अलावा पाक एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। उन्होंने इस मामले में सोशल मीडिया ट्रोलिंग की बात कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सबसे बड़ी मुसीबत है। दुनिया से जा चुके लोगों को और अपमानित नहीं करना चाहिए। उनके बच्चे काफी परेशान हैं, अब और परेशान नहीं करना चाहिए।

कब हुआ था आमिर का निधन
आमिर लियाकत का निधन 9 जून को हुआ था। उस दौरान ये कहा गया था कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। हालांकि उस दौरान जब पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध बताते हुए पोस्टमार्टम करने की बात कही थी तो उनके परिवार ने मना कर दिया था। आमिर की उम्र 49 साल थी।


सौजन्य : इंडिया टीवी

 

 

 

20 June, 2022

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।