Hindi News Portal
विदेश

जी-7 नेताओं के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मजाक बने

बर्लिन ,27 जून । जी-7 देशों के जर्मनी शिखर सम्मेलन में पहुंचे विश्व के कुछ नेताओं ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हंसी उड़ाई है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और कनाड़ा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने पुतिन का मखौल इसलिए उड़ाया, क्योंकि हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वे बगैर शर्ट पहने घुड़सवारी करते नजर आए हैं। जी7 नेताओं का मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। उनके मजाक का वीडियो ऐसे समय में आया है जब रूस और यूक्रेन का युद्ध पांचवे महीने में पहुंच गया है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पश्चिमी गठबंधन को एकजुट बनाए रखने की कोशिश में हैं।
जी7 नेताओं के संग टेबल पर बैठते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मजाक की शुरुआत की। उन्होंने कहा, 'जैकेट पहने? जैकेट उतारें? क्या हम अपने कपड़े उतार दें?Ó इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, 'फोटो खिचाने का इंतजार कीजिए।Ó इस पर बोरिस जॉनसन ने एक बार फिर कहा कि, 'हमें ये दिखाना होगा कि हम (शरीर) पुतिन से ज्यादा मजबूत हैंÓ। बाद में इन नेताओं की तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें उन्होंने अपनी जैकेट उतार रखी थी।
बाइडन ने नहीं उड़ाया मजाक
जस्टिन ट्रूडो ने आगे पुतिन पर तंज कसते हुए कहा, 'हम न्यूड छाती वाली घुड़सवारी करते हुए फोटो खिंचाएंगे।Ó दरअसल ट्रूडो 2009 में खींची गई पुतिन की उस तस्वीर का जिक्र कर रहे थे जिसमें वह साइबेरियन टावा क्षेत्र के पहाड़ों में बिना शर्ट के घोड़े की सवारी कर रहे थे। ट्रूडो की टिप्पणी पर यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि घोड़े की सवारी बेस्ट है। इस पर बोरिस जॉनसन ने कहा कि हमें भी अपने पेक्स उन्हें दिखाने होंगे। हालांकि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मजाक उड़ाने में हिस्सा नहीं लिया।

 

28 June, 2022

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।