Hindi News Portal
अपराध

पति की मौत के बाद बहू के अवैध संबंध होने पर सास बहु का कटा सर लेकर थाने पहुंची

अन्नामय्या ,12 अगस्त; आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। एक महिला गुरुवार को अपनी बहू के कटे सिर को अपने हाथ में लिए थाने पहुंची तो हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, रायचोटी नगरपालिका सीमा के कोठाकोटा रामपुरम इलाके की रहने वाली सुब्बम्मा ने यह कबूल किया कि उसने संपत्ति विवाद को लेकर अपनी बहू वसुंधरा की हत्या कर दी। इसके बाद वह थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंची।
अन्नामाया जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर्षवर्धन राजू के मुताबिक, संपत्ति विवाद को लेकर आरोपी ने अपनी बहू की हत्या कर दी है। उन्होंने कहा, मृतक 35 साल की महिला और उसकी आरोपी सास दोनों एक ही घर में रह रहे थे। मृतक की दो बेटियां हैं और पति की मौत हो गई है। मृतक के मल्ली नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हैं। इस वजह से वहां परिवार में बहुत सारी चीजें चल रही थीं।
एसपी ने आगे कहा, आरोपी के पास एक संपत्ति थी जिसे उसने कुवैत जाकर कमाया था। इसलिए उसे आशंका थी कि उसकी बहू संपत्ति उसके प्रेमी को दे देगी। इसलिए आरोपी को डर था कि उसकी पोतियों के साथ अन्याय होगा। परमोर की पत्नी ने अपनी सास को बुलाया और उसे फटकार लगाई, जिससे वह नाराज हो गई। इस फटकार को वह पचा नहीं पायी। इसके बाद दोनों का झगड़ा हुआ। इस दौरान सास ने बहू की हत्या कर दी। इसके बाद बहू का कटा हुआ सिर लेकर पुलिस थाने पहुंच गई। उसे डर था कि उसकी बहू उस पर हमला करेगी।
मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

12 August, 2022

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है