Hindi News Portal
अपराध

बैंक से करीब 3 करोड रुपए के गबन का आरोपी तत्कालिक बैंक मैनेजर गिरफ्तार

करौली ,16 सितंबर ; थाना लांगरा पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा कुडग़ांव में 1 करोड़ 71 लाख रुपए के गबन एवं फर्ज़कारी के मुख्य आरोपी तत्कालीन बैंक मैनेजर संतोष कुमार मीणा पुत्र प्यारेलाल (35) निवासी खिऱरीखड़ा थाना सपोटरा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी इसी बैंक की शाखा कैलादेवी में भी 1 करोड़ 22 लाख रुपए के गबन का आरोपी है।
करौली एसपी नारायण टोगस ने बताया कि 13 जुलाई 2021 को पीएनबी बैंक शाखा कुडग़ांव के बैंक मैनेजर श्यामलाल ने पूर्व बैंक मैनेजर संतोष मीणा एवं पूर्व अधिकारी विनोद मीणा के विरुद्ध एक करोड़ 71 लाख रुपए के गबन करने की रिपोर्ट थाना कुडग़ांव पर पर दर्ज कराई थी। प्रारंभिक अनुसंधान के बाद लांगरा थानाधिकारी मुकेश कुमार को जांच सौंपी गई। जिनकी टीम ने गहन अनुसंधान कर मुख्य आरोपी संतोष मीणा को पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
गबन का तरीका-
तत्कालीन बैैंक मैनेजर संतोष मीना ने अपने अन्य अधिनस्थ एवं अन्य एजेंटों के माध्यम से मिल कर बैंक खातों में बिना मैनडेट का उपयोग किये ही पद का दुरूपयोग कर विभिन्न खातों से पैसे निकाले। कई ग्राहकों का बिना उचित दस्तावेज लिये ही लोन कर उनसे धोखाधडीपूर्वक चैक प्राप्त कर उन चैकों के माध्यम से रूपये अपने साथी एजेंटों के खातों में डालकर निकाले गऐ। आरोपी से सम्पूर्ण गबन में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में अनुसंधान किया जावेगा।
00

 

16 September, 2022

पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए